कानपुर : छात्र ने शिक्षक पर की फायरिंग छात्रा सहित दो घायल

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

बिल्हौर। चौबेपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत शुक्रवार सुबह  कस्बे के स्कूल में  कक्षा 11 के छात्र ने स्कूल पहुंचे टीचर पर तमंचे से फायर झोंक दिया। शिक्षक और कक्षा 9 में पढ़ने वाली एक छात्रा घायल हो गई जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। 

स्कूल में गोली चलने के बाद हड़कंप बच गया पढ़ने वाले छात्र एवं छात्राएं इधर-उधर भागने लगे गोली कांड की पुलिस को सूचना दी गयी और मौके से आरोपी छात्र फरार हो गया। थाना प्रभारी ने बताया की घायल होने वाले शिक्षक और छात्रा को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। जांच पड़ताल में पता चला है कि गुरुवार को टीचर ने छात्र को दो डंडे मार दिए थे, इसलिए वह टीचर से नाराज था। जिस कारण उसने घटना को अंजाम दिया।

चौबेपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत भजन लाल ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन में कक्षा 11 के छात्र अनिकेत यादव ने स्कूल के टीचर पर तमंचे से फायर कर दिया। बताया जा रहा है की अनिकेत यादव को स्कूल में गुरुवार के दिन स्कूल के टीचर विकास तिवारी ने दो डंडे अनिकेत को मार दिए थे। इस कारण अनिकेत नाराज और गुस्से में भी था । इस कारण सुबह कक्षा 11 में पढ़ने वाला छात्र अनिकेत यादव स्कूल पहुंचा, तो टीचर विकास तिवारी पर उसने दो फायर कर दिए। फायर मिस हुए और तमंचे से निकलने वाली फायर के छर्रों से टीचर और कक्षा 9 में पढ़ने वाली एक छात्रा घायल हो गई।

स्कूल में जैसे ही फायरिंग की आवाज हुई ,वैसे ही भगदड़ मच गई। कुछ ही देर में शिक्षक और छात्र भी क्लास रूम से बाहर निकल पड़े। आनन फानन में स्कूल के सभी छात्र-छात्राओं की छुट्टी कर दी गई। फायरिंग की सूचना के बाद मौके पर चौबेपुर थाना पुलिस भी पहुंच गई। स्कूल के स्टैंड से लेकर अन्य जगहों पर छात्र-छात्राएं डरे सहमे हुए नजर आए। घायल छात्र और टीचर को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया। मौके से फायरिंग करने वाला छात्र अनिकेत यादव भाग निकला। थाना प्रभारी चौबेपुर ने बताया की अस्पताल में घायलों को इलाज के लिए भेज दिया गया है।

शिक्षक और एक छात्रा को छर्रे लगे हुए हैं जो मामूली रूप से घायल है। पूछताछ में भी पता चला है कि केवल शिक्षक द्वारा  डंडे मारे जाने के कारण आरोपी छात्र ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है।घटना की सूचना के बाद पुलिस कमिश्नरडॉ आरके स्वर्णकार मौके पर आए और आसपास की पुलिस टीम भी पहुच कर सभीसभी स्कूलों की गहन जांच पड़ताल के निर्देश दिए।  इस मामले की जांच की जा रही है और यह भी पता लगाया जा रहा है की छात्र के पास  आखिर तमंचा कहां से आया,आरोपी छात्र की भी तलाश की जा रही है।वही पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्यवाही कर तलाश में जुटी।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें