कानपुर : ताजिया तैयार करने में लगा पैसा बना विवाद का जंजाल

कानपुर । घाटमपुर क्षेत्र के जहांगीरबाद गांव मे जालौन से बनकर ताजिया पहुंचा तो रूपये के लेनदेन को लेकर ग्रामीणों और ताजिया बनाने वाले के बीच विवाद हो गया। विवाद की सूचना पर पहुंची घाटमपुर और पतारा चौकी पुलिस ने ग्रामीणों को समझाकर मामला शांत कराया है। यहां पर लगभग आधे घंटे तक जमकर विवाद चला। घाटमपुर थाना क्षेत्र के जहांगीराबाद गांव निवासी ग्रामीणों ने गांव निवासी जमील के जालौन मे रहने वाले रिश्तेदार को 51हजार रूपये का ताजिया बनाने को कहा था, लेकिन जब जालौन से ट्रक द्वारा ताजिया जहांगीराबाद गांव पहुँचा तो यहां पर ताजिया देखकर ग्रामीणों ने जमील से कहा की यह तो बहुत कम लागत का बना है ।

पुलिस ने पहुंचकर ग्ररमीणों को समझाकर मामला कराया शांत

इस बात पर जमील और ग्रामीणों के बीच कहासुनी के बाद विवाद हो गया। ग्रामीणों ने विवाद की सूचना पुलिस को दी। विवाद की सूचना मिलते घाटमपुर थानाध्यक्ष विक्रम सिंह पतारा चौकी इंचार्ज अनुराग सिंह समेत पुलिसबल के साथ मौक़े पर पहुंचे यहां पर थानाध्यक्ष ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर ताजिया को और अच्छा तैयार करने को कहा है। जिसपर ग्रामीण माने और विवाद समाप्त हो गया। फिलहाल घाटमपुर थानाध्यक्ष विक्रम सिंह ने बताया की ताजिया कम रूपये का बनाने को लेकर कहासुनी हुई थी, मौक़े पर पहुंचकर दोनों को समझाकार मामला शांत कराया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें