कानपुर : मौसम ने ली करवट, आंधी चलने के संग हुई झमाझम बारिश

कानपुर । घाटमपुर क्षेत्र में सुबह मौसम ने अचानक करवट ले ली। यहां पर अचानक आई अंधी के बाद आसमान में बादल छा गए। जिसके बाद आंधी के साथ बिजली की गरज-चमक के साथ बारिश शुरूआत हुई। सुबह से हुई बारिश के बाद मौसम में गर्माहट पूरी तरह खत्म हो गई। वहीं बारिश होने के बाद धूल भरी आंधी ठंडी हवा में बदल गई। शुक्रवार सुबह घाटमपुर में मौसम ने अचानक करवट ले ली। यहां पर सुबह से ही आसमान में बादलों की आवाजाही शुरू हो गई थी। अचानक आसमान में उमड़े हुए बदले बादलों ने बरसना शुरू कर दिया। लगभग आधे घंटे हुई बारिश से घाटमपुर क्षेत्र में आसपास खेत में कटी पड़ी लाही और गेहूं की फसल को नुकसान हुआ है।

हल्की बारिश से हाइवे में भरा बारिश का पानी, लाही और गेहूं की फसल को नुकसान।

अचानक मौसम के बदले मिजाज ने लोगों को हल्की ठंड का अहसास करा दिया है। तेज गरज-चमक के साथ शुरू हुई हल्की बारिश से हाइवे पर जलभराव हो गया। वही घर की छतों से नाली तक पानी बहने लगा। इस दौरान लोग अपने अपने घरों में दुबके रहे। अब किसानों को बारिश से फासलो को होने वाले नुकसान का डर सता रहा है। वही मामले में कानपुर मौसम वैज्ञानिक डा एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि आगामी 21 तारीख तक गरज चमक के साथ बारिश के आसार है। साथ ही तेज हवाएं भी चलेगी कुछ जगहों पर ओले भी गिर सकते है।

नाला बने मुसीबत हाइवे में भरा पानी

कानपुर-सागर हाइवे पर दोनो ओर कस्बे में नाला बने होने की वजह से बारिश होते ही हाइवे पर जलभराव हो जाता है, जिससे यहां पर बाइक सवार को निकलने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है। मामले में पीएनसी के मैनेजर पंकज यादव ने बताया कि नाला में पानी निकलने की जगह दी गई है। हो सकता है जगह जाम हो गई है। हाइवे किनारे साफ सफाई कराई जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें