
कानपुर। बिठूर थाना क्षेत्र के मंधना बिठूर रोड स्थित मां बंगला पीतांबरा मंदिर में बीस लाख की हुई चोरी के खुलासे के लिए पुलिस की टीमें गठित की गई है। वहीं इस मामले में शनिवार दोपहर पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। वहीं मंदिर के मुख्य न्यासी डॉ.सुनील शिवमंगल पांडेय की तहरीर पर बिठूर थाने में तीन अज्ञात चोरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। बिठूर थाना क्षेत्र के मंधना बिठूर रोड स्थित मां बंगला पीतांबरा मंदिर के ताले तोड़कर नकाबपोश चोरों ने मंदिर के जेवरात और दानपात्र समेत करीब 20 लाख का माल पार कर दिया। शुक्रवार तड़के पुजारी अमर शास्त्री में मंदिर की साफ सफाई के लिए पट खोला तो ग्रिल टूटी देखकर उन्हें घटना की जानकारी हुई। मंदिर में चोरी की सूचना पर बिठूर थाना प्रभारी समेत एसीपी कल्याणपुर फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वाड मौके पर पहुंचा।
गुरुवार देर रात मंदिर की ग्रिल और ताले काटकर घुसे नकाबपोश चोरों ने मां बंगला पीतांबरा देवी का सोने का हार, मंगलसूत्र,चांदी का छत्र,चरण पादुका और दो किलो चांदी की आरती वद्दो दान पात्रों समेत करीब 20 लाख का माल पार कर दिया।शुक्रवार तड़के मंदिर के पुजारी अमर शास्त्री ने जब मंदिर की साफ सफाई के लिए पहुंचे तो पट खुला हुआ था और सारा सामान बिखरा पड़ा था और दानपात्र टूटा हुआ पड़ा था।
इस पर उन्होंने मंदिर के अन्य लोगों के साथ ही पुलिस को सूचना दी तो बिठूर थाना प्रभारी अतुल कुमार सिंह एसीपी कल्याणपुर विकास कुमार पांडे के साथ ही फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वाड मौके पर पहुंचा। मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में तीन नकाबपोश चोर कैद हुए हैं। पुलिस कमिश्नर ने डीसीपी पश्चिम,एडीसीपी व एसीपी संग घटनास्थल का निरीक्षण किया। मंदिर के मुख्य न्यासी ने बताया कि,पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले है।