कानपुर : निर्माणाधीन RRC सेंटर मे हुई हजारों रुपए की चोरी, जांच में जुटी पुलिस

कानपुर । घाटमपुर जिले पतारा मे निर्माणाधीन आरआरसी सेंटर मे बीती रात चोरो ने हैण्डपम्प के पाइप और समरसिबल की मोटर चोरी कर ले गए है। गुरुवार दोपहर ज़ब सचिव आरसीसी सेंटर पहुँचे तो उन्हें घटना की जानकारी हुई। उन्होंने घाटमपुर पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी है। मौक़े पर पहुंची पतारा चौकी पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरु की है। घाटमपुर तहसील के पतारा ग्राम पंचायत के अंतर्गत रघुनाथपुर रेलवे क्रसिंग के पास भारत सरकार की सॉलिड लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट स्कीम के अंतर्गत ग्रामीण अंचल में कूड़ा कचरा के निस्तारण के लिए निर्माणाधीन आरआरसी सेंटर को चोरो ने अपना निशाना बनाया है।

हेण्डपंप से पाइप और समरसिबल खोल ले गए अज्ञात चोर

पतारा ग्राम पंचायत के सचिव शैलेन्द्र गोस्वामी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया की पतारा ग्राम पंचायत के अंतर्गत निर्माणाधीन आरआरसी सेंटर मे लगे हैण्डपम्प से बीती रात पाइप और समरसिबल मोटर अज्ञात चोर चोरी कर ले गए है। गुरुवार दोपहर जब वह आरआरसी सेंटर पर निर्माण कार्य की प्रगति देखने पहुंचे तो उन्हें चोरी की घटना की जानकारी मिली। उन्होंने घाटमपुर थाने पहुंचकर पुलिस से मामले की शिकायत की है। जानकारी मिलते पतारा चौकी इंचार्ज अनुराग सिंह और एसआई राहुल के साथ आरआरसी सेंटर पर पहुंचे और घटना की जांच पड़ताल मे की है।

वहीं थानाध्यक्ष बोले ऐसी चोरी पहली बार देखी हैण्डपम्प वैसे ही खड़ा है। थानाध्यक्ष विक्रम सिंह ने बताया की मैंने पहली बार ऐसी चोरी सुनी है, की चोर हैण्डपम्प से पाइप और समरसिबल की मोटर ले गया और हैण्डपम्प वैसे ही खड़ा है। घटना संदिग्ध लग रही है। पतारा चौकी इंचार्ज को जांच के लिए कहा गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें