कानपुर : युवक ने बेरोजागरी से तंग आकर लगाई फांसी

कानपुर। बाबूपुरवा में बेरोजगारी से जूझ रहे युवक ने जान दी है। बाबूपुरवा पुलिस की जांच में भी इस बात की पुष्टि हुई है। बाबूपुरवा के अलीगंज निवासी मो. असलम अंसारी का बेटा मो. अजमान ( 23 ) एक चप्पल की दुकान में काम करता था। परिवार में पत्नी और एक बेटे में के साथ रहता था। पिता ने बताया कि वह एक जूते की में दुकान में काम करता था।बहुत कम पैसे मिलने के बाद भी वह किसी तरह परिवार का पालन-पोषण कर रहा था। नौकरी छूट जाने पर वह टूट गया। इस बात को लेकर मानसिक तनाव में था। मंगलवार देर रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह जब पत्नी और मां सोकर उठे तो उसका शव फंदे पर लटकता देखकर परिवार में कोहराम मच गया।

एसीपी बाबूपुरवा आलोक सिंह ने बताया कि नौकरी छूटने के बाद से युवक अवसाद में था। इसी के चलते फांसी लगाकर जान दी है।मृतक के पिता मो. असलम अंसारी ने बताया कि बेटे की मौत से माता-पिता ही नहीं उसकी पत्नी और बच्चों को भी अनाथ कर दिया था। बेटे से पूरे परिवार को काफी उम्मीदें थीं। इस बात को लेकर वह अवसाद में था। घर के लोग उसे भांप नहीं सके और उसने अपनी परेशानी किसी से साझा नहीं की।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें