कानपुर : परिवहन विभाग ने पत्रक देकर सड़क सुरक्षा के प्रति चालको को किया जागरूक

कानपुर। प्रदेश सरकार द्वारा जारी निर्देश के क्रम में द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत नौबस्ता रामादेवी, जाजमऊ के पास टेम्पो/आटो/ई-रिक्शा /बस के चालकों को एआरटीओ प्रवर्तन प्रथम राजेश राजपूत द्वारा सड़क सुरक्षा सम्बन्धी पत्रक वितरित किए गए। साथ ही साथ स्मोक मीटर द्वास चालकों का परीक्षण भी किया गया। जिसमें लगभग 245 लोगों को पत्रक देकर सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित जानकारी दी गयी।

इसके अलावा शहीद मेजर सलमान अन्तर्राज्यीय बस स्टैण्ड झकरकटी में भी एक स्वास्थ्य शिविर एवं नेत्र परीक्षण का कैम्प लगाया गया। जिसमें लगभग 156 चालक / परिचालक लोगों ने जांच करायी। यात्री कर अधिकारी मानवेन्द्र सिंह द्वारा सड़क सुरक्षा सम्बन्धी दुर्घटना से बचाव के सम्बन्ध में चालकों को पत्रक देकर सुझाव दिये।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें