कानपुर : पुलिस के हाथ लगा तरबूज से भरा ट्रक, तस्करी कर ले जायी जा रही लाखों की शराब जब्त

कानपुर। शराब तस्करों ने फिल्मी स्टाइल में तरबूज के नीचे अवैध शराब का जखीरा छुपा कर स्मगलिंग का नया फंडा निकाला है। हद तो यह है दूसरे प्रदेश में कई स्थानों पर पुलिस ने इस ट्रक को रोका तो तस्करों ने पुलिस वालों को तरबूज भी दिया। एसटीएफ व कानपुर पुलिस को तस्कर बेवकूफ नहीं बना सके। एसटीएफ ने तरबूजों को ट्रक से उतारा तो नीचे लाखों की शराब पेटियां बरामद हुई है। ट्रक चंडीगढ़ से बिहार जा रहा था।एसटीएफ यूनिट को खबर मिली।

एक ट्रक जिसमें लाखों की शराब है वह कानपुर होते हुए निकल रहा है। एसटीएफ व कल्याणपुर पुलिस ने ट्रकों की चेकिंग की तो एक ट्रक में तरबूज लदे मिले। मशक्कत के बाद पुलिस टीम ने तरबूजों को हटाया तो नीचे शराब की पेटियां दिखायी दी। जिसके बाद पुलिस पूरी गाड़ी को जब्त करके थाने ले आयी। थाने में ट्रक से तरबूजों को उतारा गया तो नीचे शराब का जखीरा मिला। पुलिस ने चालक परिचालक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने ट्रक ड्राइवर की पहचान बिहार के रहने वाले रामबाबू के रूप में की है।

वहीं, खलासी की पहचान अलीगढ़ के गंगीरी निवासी इंद्रपाल के रूप में हुई है। पुलिस की पूछताछ में ड्राइवर ने बताया कि उन्हें प्रति चक्कर 50 हजार रुपए शराब सप्लाई का मिलता है। उन्हें अवैध शराब सिंडीकेट से संबंधित कोई जानकारी नहीं है। कल्याणपुर पुलिस ने दोनों को अरेस्ट कर लिया। कल्याणपुर थाना प्रभारी देवेंद्र दुबे ने बताया कि बिना मुखबिर के अवैध शराब की खेप को पकड़ना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है। कोई भी देखकर या जांचने के बाद नहीं बता सकता कि जो ट्रक तरबूज से पटा हुआ है। उसके नीचे इतनी बड़ी शराब की खेप की तस्करी की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें