कानपुर : पतारा मे पंचायत बैठक निरस्त होने से हंगामा

कानपुर । घाटमपुर के पतारा ब्लॉक मे क्षेत्र पंचायत की बैठक का आयोजन किया गया। यहां पर दो घंटे देरी से पहुंची बीडीओ ने कोराम पूरा ना होने के चलते बैठक को निरस्त कर दिया। यहां पर विधायक प्रतिनिधि और प्रमुख पति के बीच रजिस्टर मे सिग्नेचर करने को लेकर लगभग बीस मिनट तक तीखी बहस होने के साथ हंगामा हुआ। इस दौरान यहां पर मौजूद लोगों ने दोनों को बीच बचाव कर मामला शांत कराया। हंगामे की सूचना मिलते पुलिसबल मौक़े पर पहुंचा।

रजिस्टर मे सिग्नेचर कराने को लेकर हुआ विवाद।

घाटमपुर तहसील के पतारा कस्बा स्थित ब्लॉक सभागार कक्ष मे मंगलवार को क्षेत्र पंचायत की बैठक का आयोजन किया गया। यहां पर 11 बजे ब्लॉक स्थित सभागार कक्ष मे बिठूर विधायक प्रतिनिधि के रूप मे प्रबल प्रताप सिंह पहुंचे, विधान परिषद के प्रतिनिधि के रूप मे ओमबाबू गुप्ता, सांसद प्रतिनिधि के रूप मे विजय बहादुर सिंह पहुंचे यहां पर अधिकारियो के अनुपस्थित मे रजिस्टर मे सिग्नेचर कराये जा रहे थे। जिसकी शिकायत कानपुर डीएम से विधायक प्रतिनिधि ने की, जिसपर बीडीओ ने अपने सामने अभी के सिग्नेचर कराने को कहा था।

कुछ देर बाद रजिस्टर मे कुछ लोग सिग्नेचर कर रहे थे। जिसका विरोध बिठूर विधयाक प्रतिनिधि प्रबल प्रताप सिंह ने किया। तो प्रमुख पति अजय सिंह समेत वहां पर मौजूद प्रधान पतियों ने हंगामा शुरू कर दिया। दोनों के बीच जमकर तीखी बहस हुई। जिसके बाद यहां पर मौजूद लोगों ने दोनों को समझाकर मामला शांत कराया। हंगामे की सूचना मिलते पुलिस मौक़े पर पहुंची और जानकारी जुटाई।

दो घंटे देरी से पहुंची बीडीओ कोराम पूरा न होने पर बैठक की निरस्त

बीडीओ जोशना त्रिपाठी ने बताया की वह डिप्टी सीएम की बैठक मे मौजूद थी। बैठक के बाद वह पतारा ब्लॉक स्थित सभागार कक्ष पर पहुंची। यहां पर उन्होंने रजिस्टर देखा तो 16 क्षेत्र पंचायत सदस्यों के सिग्नेचर थे। जब उन्होंने सभी के नाम एक एक करके पुकारे तो यहां पर 11 क्षेत्र पंचायत सदस्य मौजूद नहीं मिले, ब्लॉक प्रमुख समेत पांच क्षेत्र पंचायत सदस्य मौजूद थे। उन्होंने ब्लॉक प्रमुख कोमल सिंह से सभी को बुलाने को कहा। लगभग आधा घंटे तक कोई नहीं आया तो बीडीओ मे कोराम पूरा न होने के चलते बैठक को निरस्त कर दिया है। यहां पर 50 मे से 21 ग्राम प्रधान बैठक मे पहुंचे थे। मामले मे ब्लॉक प्रमुख कोमल सिंह ने बताया की बैठक मे 21 ग्राम प्रधान समेत 16 बीडीसी सदस्य आए थे, बीडीओ मैडम की देरी से आने की वजह से सभी घर चले गए थे। वो दो घंटे देरी से आई थी।

बीडीओ की गाड़ी का किया घेराव

क्षेत्र पंचायत की बैठक निरस्त करने के बाद बीडीओ जोशना त्रिपाठी ब्लॉक से निकलने लगी तो ब्लॉक प्रमुख समेत क्षेत्र पंचायत सदस्यों और प्रधानों ने उनकी गाड़ी का घेराव कर दिया। और बीडीओ को बैठक कराने के लिए तारीख बताने को कहने लगे, जिसपर उन्होंने शासन के नियत पर अगली बैठक होने की बात कही जिसके बाद वह ब्लॉक से निकल गई।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें