कानपुर : विकसित भारत यात्रा का हुआ आयोजन,लाभार्थियों को आवास की सौंपी चाबी

कानपुर।शिवराजपुर कस्बा स्थित भूतेश्वर मंदिर प्रांगण में केंद्र सरकार व राज्य सरकार  के निर्देशन में संकल्प विकसित भारत यात्रा कार्यक्रम का आयोजन हुआ। सरकार की इस महत्वाकांक्षी कार्यक्रम का उद्देश्य है, कि सरकारी योजनाओं को जमीनी स्तर तक पहुंचाया जाए और उनकी समस्याओं का निराकरण संकल्प विकसित भारत कार्यक्रम के तहत किया जा सके।

गुरुवार को नगर पंचायत के द्वारा भूतेश्वर मंदिर प्रांगण में विकसित भारत यात्रा का आयोजन हुआ जिसमे क्षेत्रीय विधायक मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।बिल्हौर विधायक राहुल बच्चा सोनकर ने संकल्प यात्रा के माध्यम से जनता से संवाद कर सरकार की योजनाओं के बारे में पूछा था और उनसे प्रधान मंत्री और मुख्यमंत्री की ओर से मिले योजनाओं के बारे में जनता से जानकारी ली। आयुष्मान कार्ड की योजना के मुताबिक चिकित्सक डा चातेन्द्र ने  लाभार्थियों को 2020 म प्रधानमंत्री पत्र के आधार पर आयुष्मान कार्ड बनाए गए थे 2021 के बाद से एपीएल और अंत्योदय राशन कार्ड व 60 वर्ष से अधिक आयु वाले लाभार्थियों के आयुष्मान भारत कार्ड बनाए जाते है जिसमे एक व्यक्ति इलाज के लिए सरकार की तरफ से पांच लाख रुपए की धनराशि दी जाती है।

नगर पंचायत अधिशाषी अधिकारी प्रवीण कुमार दुबे ने बताया की मुख्यमंत्री आवास योजना की चाभी लाभार्थी सुषमा,गीता रानी को सौंपी और उज्जवल योजना के तहत महिलाओ को गैस चूल्हा वितरण किए गए।कस्बे के एक स्कूल की कक्षा नौ की छात्रा रिया ने “राम आयेंगे” गीत गाया था,वही एक क्षेत्रीय जन प्रतिनिधि द्वारा स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक पर  धौंस जमाई और मंच से सवाल जबाव करने लगे।नगर पंचायत अध्यक्ष निर्मला कटियार,पूर्व अध्यक्ष नगरपंचायत विनोद तिवारी, डूडा अधिकारी रवित रंजन चौधरी अधिशाषी अधिकारी प्रवीण कुमार दुबे लिपिक अतुल दुबे, मंडल अध्यक्ष अनुराग शुक्ला, अभिषेक कुमार पूर्ति निरीक्षक,अखिलेश सेंगर, कर्मेंद्र त्रिपाठी,प्रदीप सिंह,देवेंद्र शुक्ला आशुतोष शुक्ला आदि के साथ सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें