कानपुर : इंजन चोरी कर रहे चोरों को ग्रामीणों ने पकड़ा, पहुंची पुलिस

कानपुर। बिल्हौर शिवराजपुर थाना क्षेत्र के निवादा शाह गांव निवासी महेंद्र कुमार पुत्र राम सजीवन के खेत पर सिंचाई के लिए पंपिंग सेट इंजन लगा हुआ है। गुरुवार रात आसपास के खेतों में छुट्टा जानवरों को भगाने के लिए पहुंचे एक किसान ने खेत से इंजन चोरी कर रहे दो युवकों को देखकर खेत मालिक व ग्रामीणों को सूचना दी और ग्रामीणों ने घेराबंदी कर चोरों को पकड़ कर पुलिस को सूचना दी।

मौके पर पहुची पुलिस ने  किसी भी सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दोनों को दबोच लिया। युवकों के पास चोरी किया गया इंजन और एक बिना नंबर का ट्रैक्टर बरामद किया व युवकों से पूछताछ में में मिली जानकारी के आधार पर उनकी पहचान संजय पुत्र मक्का पुरवा और गोलू पुत्र मोहाई बगिया कानपुर के रूप में हुई।

उनके पास से प्राप्त ट्रैक्टर भी चोरी का होने की आशंकाओं के चलते उसका पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस ने पुलिस की तैयारी के आधार पर मुकदमा दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया।वही क्षेत्र मे हो रही चोरियों को लेकर पुलिस टीम लगातार जांच में जुटी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें