कानपुर : जब गिरफ्तार आरोपियों में से एक निकला कोरोना संक्रमित, संख्या हुई 312

  • अवैध रूप से माँस बेचते किये गए थे 4 लोग गिरफ्तार
  • चमनगंज थाने में मचा हड़कंप , किया गया सेनेटाइज
  • संपर्क में आये सभी लोगों को किया गया क्वारिनटीन

जी पी अवस्थी / सचिन त्रिपाठी

कानपुर । लॉकडाउन में मांस की बिक्री कर रहे 4 लोगो को चमनगंज पुलिस ने गुरुवार शाम धर दबोचा । चारों को पुलिस ने डिप्टी पड़ाव से गिरफ्तार किया । इनके पास से पुलिस ने भारी मात्रा में मांस बरामद किया। पकड़े गए आरोपी हैदर शकील, तमशीर, इसरार व इमरान है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों को गिरफ़्तार कर इनका कोरोना टेस्ट कराया था, जिसके बाद आज आई रिपोर्ट में आरोपी हैदर शकील कोरोना पॉजिटिव निकला। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद चमनगंज थाने में हड़कंप मच गया। पुलिस ने आनन फानन में हैदर को हैलट के कोविड 19 अस्पताल में भर्ती कराया गया व पूरे थाने को सेनेटाइज कराया गया ।

सीओ सीसामऊ त्रिपुरारी पांडे ने बताया कि आरोपी हैदर शकील की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद पूरे थाने को अच्छी तरह से सैनिटाइज कराया गया है। इसके साथ ही आरोपी के परिवार समेत इसके सम्पर्क में आए लगभग 16 और लोगों को कवारेन्टाइन कर दिया गया है। आरोपी के संपर्क में आए और लोगों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। वहीं कानपुर में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 312 हो गई है।

खबरें और भी हैं...

पीएम-सीएम की जय जयकार से गूंजी बरेली की फिजा

बड़ी खबर, उत्तरप्रदेश, लोकसभा चुनाव

अपना शहर चुनें