कानपुर: कलेक्ट्रेट परिसर में महिला ने खाया जहरीला पदार्थ, डीएम ने पीड़िता को कराया अस्पताल में भर्ती

कानपुर। मंगलवार को डीएम कार्यालय में बाबूपुरवा निवासी महिला पहुंची। वह जोर-जोर से चिल्लाई- मुझे इंसाफ चाहिए। इसके बाद जहरीला पदार्थ खा लिया। वहां तैनात कर्मियों ने आनन-फानन महिला को पकड़ लिया और उर्सला अस्पताल ले गए। ये वाकया तब हुआ जब डीएम विशाख जी ऑफिस में बैठकर जनता दर्शन कर रहे थे। डीएम जिस कमरे में बैठे थे,उसके बाहर शिकायत लेकर पहुंचे लोगों की भीड़ लगी थी। पुलिस ने उसके घरवालों को सूचना देकर मामले की जांच शुरू की है। हालांकि अभी खुदकुशी के प्रयास के कारण की सही जानकारी नहीं हो सकी है। मौके पर डीएम ने तत्काल एसीएम-6 वान्या सिंह को भेजा।

सूदखोरों से परेशान थी महिला, हालत गंभीर।

वान्या सिंह ने बताया कि महिला का नाम रुखसाना (35) है। वह बाबू पुरवा की रहने वाली है। फिलहाल उसकी हालत स्थिर है। उसके हाथ में एक कागज मिला है, जिसमें रुपए की लेनदेन की बात लिखी है। एसीएम-6 के अनुसार,प्रारंभिक पूछताछ में जानकारी मिली है कि उसने किसी महिला से दो लाख रुपये ब्याज पर लिए थे। वह मूल रकम अदा कर चुकी है लेकिन बकायेदार बताकर उससे धन की मांग की जा रही है। पुलिस और प्रशासन में कई बार शिकायत की लेकिन कोई समाधान न होने पर सूदखोर महिला से तंग आकर उसने यह कदम उठाया।

महिला के परिवार को घटना की जानकारी देकर बुलाया गया है, उनसे पूछताछ के बाद ही अधिक जानकारी मिल सकेगी। महिला को उर्सला अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार किया जा रहा है। जिलाधिकारी विशाख जी ने उर्सला प्रशासन से बातचीत की और बेहतर इलाज करने का निर्देश दिया। उर्सला अस्पताल के सीएमएस शैलेंद्र तिवारी ने बताया कि महिला ने फसल में कीड़े मारने वाली दवा पी है। उसके पास से दवा की शीशी भी बरामद हुई है। उसे 48 घंटे के लिए आईसीयू में रखा गया है। ट्रीटमेंट शुरू कर दिया गया है। अभी हालत स्थिर बनी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें