शोषित समाज उत्थान के पुरोधा थे कांशीराम 

गोरखपुर। बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष कांशीराम का परिनिर्वाण दिवस मंगलवार को बड़हलगंज में मनाया गया जिसमें बसपा कार्यकर्ताओं ने कांशीराम के उद्देश्यों को पूरा करने का संकल्प लिया।
    भाजपा अनुसूचित मोर्चा के जिला मंत्री एवं क्षेत्रीय कार्यसमिति के सदस्य बनवारी प्रसाद ने कहाकि कांशीराम समाज के दबे कुचले शोषितों, पीडितों एवं उपेक्षित समुदाय की आवाज बनकर उनके मान, सम्मान, स्वाभिमान के  लिए जीवन भर संघर्ष करते रहे। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके अधूरे सपने को पूरा कर रहे हैं। पूर्व मंत्री श्री राजेश त्रिपाठी जी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ आज हर समाज के शोषितो और उपेक्षितांे को मकान, बिजली, शौचालय, इलाज, गैस चूल्हा और रोजगार देने के साथ साथ सत्ता और संगठन में समुचित भागीदारी देकर बाबा साहेब डा.भीमराव अम्बेडकर और कांशीराम के सपने को पूरा कर रहे हैं।
 इस अवसर पर अनुसूचित मोर्चा गोला अध्यक्ष कैलाश पासवान, बड़हलगंज अध्यक्ष संजय कन्नौजिया, महामंत्री अखण्ड प्रताप शाही, उपाध्यक्ष आचार्य वेद प्रकाश त्रिपाठी, समीउल्लाह अंसारी, पवन गुप्ता, राधेश्याम भारती, नीलेश दुबे, छोटेलाल बेलादार, राजेश कुमार, नागेश मणि त्रिपाठी, धर्मेन्द्र दुबे, सतीश शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें