भास्कर समाचार सेवा
नई दिल्लीः। कानूनगो खजनी जिला गोरखपुर के द्वारा दफा 24 की पैमाइश की झूठी रिपोर्ट लगाने का मामला प्रकाश में आया है। मामला रक्सौरा भिटहा गांव का है। रामकेश बनाम राम मूरत की पक्की पैमाइश होनी थी, पड़ोस के प्रतिवादी ने भी रामकेश बनाम राम मूरत में एक पक्षीय फैसले के विरुद्ध उप जिलाअधिकारी खजनी के पास कायमी मुकदमा दायर किया है, लेकिन इसके बावजूद कानूनगो खजनी देवनारायण मिश्रा पर पक्की पैमाइश नहीं करने का आरोप है। आरोप है कि कानूनगो ने पैमाइश की झूठी रिपोर्ट भेज दी है। यही नहीं, खेत में निशानदेही और पत्थर गड़वाने की भी झूठी रिपोर्ट भी भेजी गई है। खजनी थाने में रिपोर्ट दर्ज करने के लिए भी वादियों से प्रार्थना पत्र दिलवा दिया है। जबकि मौके पर कानूनगो के नही जाने का आरोप है। आरोप है कि वादियों से धन उगाही करके एक पक्षीय कार्रवाई की जा रही है। इस संबंध में आज तहसील दिवस में पूर्व प्रधान अवधेश चौरसिया के नेतृत्व में ग्रामीणों ने संबंधित अधिकारी को एक प्रार्थना पत्र देकर उपरोक्त मामले की कमेटी बनाकर जांच कराने की मांग की है। अधिकारी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल जांच के आदेश दिए और कहा कि वर्षा ऋतु समाप्त होने के बाद कमेटी बनाकर सही पैमाइश कराई जाएगी। साथ ही खजनी थाने पर पत्थर उखाड़ने की झूठी सूचना देने वालों पर कार्रवाई होगी। ज्ञापन देने वालों में राम हरि चौरसिया, अच्छेलाल चौरसिया, नेबुलाल चौरसिया, अनिल चौरसिया, रंजीत चौरसिया, रामानंद चौरसिया, सुमेर चौरसिया, मुखी चौरसिया, सुरेंदर चौरसिया, रंजीत चौरसिया, संदीप चौरसिया, विश्वनाथ चौरसिया, राम बचन चौरसिया, मोतीलाल चौरसिया, राजेश चौरसिया सहित दर्जनों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।