
भास्कर समाचार सेवा
मथुरा(नौहझील)शिव भक्तों की भावना कस्बा बाजना में नौहझील गौमत मार्ग पर उस वक्त आहत होती दिखी जब कंधे पर कांवड़ लिए कांवड़िया को कीचड़ भरे रास्ते से निकलना पड़ा।
शनिवार को महाशिवरात्रि का पर्व है जिसके लिए पूरे क्षेत्र भर से हजारों की तादाद में शिव भक्त कांवड ला रहे हैं,जिन्हें वह अपने नजदीक के शिव मंदिरों पर अर्पित करेंगें। गुरुवार को जब यह कांवड़िया बाजना कस्बा में कांवड़ लेकर पहुंचें तो वह प्रदेश सरकार को कोसते दिखाई दिए मानागढ़ी के सर्वेश चौधरी ने कहा कि एक तरफ सरकार को सनातन धर्म की रक्षा वाला कहा जाता है तो दूसरी ओर उन्हें भक्ति के रास्ते में कीचड़ से गुजरना पड़ रहा है।
बाजना के अमित चौधरी ने कहा कि बृज तीर्थ विकास परिषद 84 कोस परिक्रमा के विकास की योजना तैयार कर रहा है ऐसे में उन्हें बाजना को भी शामिल करना चाहिए।