
काशीपुर। पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लाखों की कीमत की 225 ग्राम स्मैक बरामद की। पुलिस ने आरोपियों का एनडीपीएस एक्ट में चालान कर न्यायालय में पेश किया। शनिवार को अपर पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपदभर में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आईटीआई थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान पैगा चौकी क्षेत्र के धीमरखेड़ा अलीगंज मार्ग पर बुलेट बाइक से आ रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने जामा तलाशी में बाइक चला रहे जनपद मुरादाबाद थाना ठाकुरद्वारा के ग्राम असलेमपुर निवासी दीपक यादव पुत्र जसवंत सिंह के कब्जे से 174 ग्राम स्मैक व उसके साथी ठाकुरद्वारा के ग्राम लोधीखुर्द सुल्तानपुर निवासी पवन कुमार पुत्र भगवानदास के कब्जे से 51 ग्राम स्मैक बरामद की।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह स्मैक को मुरादाबाद से लाकर काशीपुर, बाजपुर व रूद्रपुर में बेचते हैं। पुलिस ने आरोपियों का एनडीपीएस एक्ट में चालान कर न्यायालय में पेश किया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बाइक को भी सीज कर दिया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में बरामद स्मैक की कीमत करीब 28 लाख रूपये आंकी जा रही है।