कौशांबी : हुटर वाली गाडी से 40 किलो गांजा बरामद, तीन गिरफ्तार

कौशांबी। सराय अकिल कस्बे में छापा मारकर एसओजी की टीम ने हूटर लगे चार पहिया वाहन से 40 किलोग्राम गांजा सहित तीन लोगों को दबोचने कामयाब रहही। हिरासत में लिये गये आरोपित तस्करों में एक भाजपा नेता का भाई व रिश्तेदार भी शामिल हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार कौशांबी जनपद के सरायअकिल इलाके में गांजा का कारोबार लंबे समय से होता आ रहा है। कई बार धंधेबाज पकड़े भी जा चुके हैं। धर-पकड़ के लिए एसओजी टीम भी काफी दिनों से लगी थी।

सरायअकिल कस्बे के लोगों का कहना है कि एसओजी ने सोमवार की रात को छापा मारकर तीन युवकों को चार पहिया गाड़ी में पकड़ लिया। उस गाड़ी से करीब 40 किलो गांजा बरामदगी की बात सामने आ रही है। पकड़े गए आरोपितों में एक आरोपित करन चैराहा का रहने वाला है, जिसके खिलाफ सरायअकिल थाने में पहले भी कई मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। पुलिस टीम इनसे गोपनीय तरीके से पूछताछ कर रही है। इतना ही नहीं, गांजा के साथ पकड़े गए तस्करों की जानकारी क्षेत्र के एक भाजपा नेता को हुई तो होश फाख्ता हो गए। आरोपितों में एक युवक भाजपा नेता का भाई तो दूसरा रिश्तेदार है।

ऐसे में भाजपा नेता उन्हें बचाने के लिए हाथ-पैर मार रहा है। इतना ही नहीं, रिश्तेदार अपने चार पहिया गाड़ी में हूटर लगवाए है। सफर के दौरान वह हूटर बजाकर रौब भी गांठता है। वहीं पुलिस टीम पकड़े गए आरोपितों के जरिए उनके साथ शामिल अन्य तस्करों को भी खोज रही है। सरायअकिल कस्बे के लोगों में चर्चा है कि यदि पुलिस टीम ने इसे गंभीरता से लिया तो अंतर्राज्यीय तस्करों के गैंग का पर्दाफाश हो सकता है। गांजा के साथ पकड़े गए करन चैराहा के रहने वाले आरोपित की फोटो तमंचे के साथ करीब चार माह पहले वायरल भी हो चुकी है। एक कार्यक्रम में आरोपित तमंचे को लहरा रहा था। इतना ही नहीं, आरोपित ने अपने घर में भी तमंचे के साथ एक फोटो खिंचाई थी। वह फोटो भी वायरल हुई थी। यह मामला अधिकारियों तक भी पहुंचा था, लेकिन कार्रवाई के नाम पर पुलिस बैकफुट पर ही नजर आई। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि गांजा के साथ कुछ लोग पकड़े गए हैं। उनसे पूछताछ की जा रही है। उनके जरिए कई अन्य लोगों को भी ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही मामले का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन