मानचित्र के विपरीत निर्माण पर केडीए टीम ने सात निर्माण किये सील


कानपुर। उपाध्यक्ष केडीए अरविन्द सिंह द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में स्वीकृत मानचित्र के विपरीत किये जा रहे निर्माण अथवा प्राधिकरण स्वामित्व की भूमि पर किये गये अवैध कब्जे के विरूद्ध सख्त कार्यवाही किये जाने के अनवरत निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये है।

निर्देश के क्रम में प्राधिकरण द्वारा लगातार अवैध निर्माण/अवैध प्लाटिंग के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में एक ओर जहाँ प्राधिकरण के जोन-1 में स्थित 7 परिसरों में किये जा रहे अवैध निर्माण को सील किया। वहीं दूसरी ओर जोन-4 में स्थित ग्राम सनिगवाँ व दहेली सुजानपुर में प्राधिकरण स्वामित्व की भूमि पर किये गये अतिक्रमण को ध्वस्त किया। राजस्व, अभियन्त्रण एवं प्रवर्तन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा सनिगवाँ एवं दहेली सुजानपुर में लगभग 55,570 वर्गमी प्राधिकरण स्वामित्व की भूमि पर हुए अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया जिसका अनुमानित मूल्य लगभग 83.35 करोड़ रूपये आंकलित है। उक्त क्षेत्र में लगभग 20,000 वर्गमी. भूमि पर बिना तलपट मानचित्र स्वीकृत कराये की जा रही अवैध प्लाटिंग को भी टीम द्वारा ध्वस्त किया।उपाध्यक्ष द्वारा सम्बन्धित प्रवर्तन प्रभारियों को यह भी निर्देशित किया गया है कि वह अपने अधीनस्थ स्टाफ के साथ सम्बन्धित क्षेत्र में सतत् रूप से निगरानी बनाये रखें जिससे कि अवैध निर्माण/अवैध प्लाटिंग के विरूद्ध कार्यवाही की जा सके एवं अवैध निर्माणकर्ता के हौसले पस्त हो सके तथा आम जनता को ठगी का शिकार होने से बचाया जा सके।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन