खबर से रीडर को अपडेट रखें, यह रिपोर्टर की जिम्मेदारी: नरेंद्र सिंह

भास्कर समाचार सेवा
मेरठ। खबर से रीडर को अपडेट रखें, यह रिपोर्टर की जिम्मेदारी होती है। जो किताबों में होता है वह जमीन पर नहीं होता, क्योंकि जब आप फील्ड में जाएंगे तो किताबों में जो पढ़ा है वह काम नहीं आता। यदि आप मीडिया में जाना चाहते हैं तो सबसे पहले होमसिकनेस को छोड़ना होगा। सबसे पहले आपको खबर लिखना आना चाहिए, खबर कैसे लिखी जाती है यह आपको पता होना चाहिए। यह बात तिलक पत्रकारिता एवं जनसंचार स्कूल में आयोजित वीकेंड अभिव्यक्ति के दौरान वरिष्ठ पत्रकार नरेंद्र सिंह ने कही।

उन्होंने कहा, प्रमाणित खबर के लिए पत्रकार को समय लगाना पड़ता है। चैनल और अखबार की तुलना नहीं की जा सकती। दुनिया में क्या हो रहा है यह आपको पता होना चाहिए। अच्छे स्क्रिप्ट राइटर बनिए, कम शब्दों में ज्यादा बात कहनी या लिखनी आनी चाहिए। डिजिटल मीडिया के लिए अपने को तैयार करना चाहिए, क्योंकि वर्तमान में हर चैनल का भी अपना एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है और सीखने के लिए जहां भी मिले सीखिए। उन्होंने कहा, न्यूज चैनल पर जो खबर आपके पास आती है उसके पीछे बहुत लोगों की मेहनत होती है। केवल रिपोटर्र की खबर भेजने से काम नहीं चलता है। उस खबर को न्यूज रूम में पहुंचने के बाद एडिट होती है, उसके बाद वह एंकर के पास पहुंचती है। अंत में नरेंद्र सिंह ने विद्यार्थियों जिज्ञासा का भी समाधान किया। संविधान दिवस के अवसर पर तिलक पत्रकारिता में जनसंचार स्कूल में भारत लोकतंत्र की जननी विषय पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संचालन छात्रा साक्षी शर्मा ने किया। इस अवसर पर सुरेंद्र कुमार, लव कुमार, प्रशासनिक अधिकारी मितेंद्र कुमार गुप्ता, राकेश कुमार, ज्योति वर्मा एवं सभी विद्यार्थी मौजूद रहें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें