केजरीवाल ने कहा, अगले दो दिन में एनआईए उनके खिलाफ दर्ज करेगी एफआईआर

पंजाब चुनाव 2022 के बीच ‘खालिस्तान’ विवाद सामने आया है. डॉ कुमार विश्वास, राहुल गांधी और पीएम मोदी के बयान के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा, मुझे पता चला है कि गुरुवार शाम केंद्र सरकार ने पंजाब के सीएम चन्नी को फोन कर इस मामले की जांच कराने के लिए पत्र लिखवाया है. उन्होंने कहा, मुझे एक अधिकारी का फोन आया था. अगले एक-दो दिन में एनआईए में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज होगी. सारी एफआईआर का स्वागत है, लेकिन केंद्र सरकार अगर इस तरह से देश की सुरक्षा को डील करेगी तो चिंता होती है.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें