केजरीवाल ने दिल्ली को ऐसे छुआ कि दिल्ली पानी-पानी हो गई : अनुजा कपूर

कहते हैं कि बारिश होने से मौसम इतना खुशगवार हो जाता है कि लोग उसका लुत्फ़ जी जान से उठाते हैं, लेकिन बीते 2 दिन की बारिश ने दिल्ली वालों का हाल तमाम कर दिया! बड़े बड़े वादे करने वाले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने बारिश में दिल्ली वालों को दिल्ली का असली चेहरा दिखा दिया और ये हाल तब है जब दिल्ली में सिर्फ एक दिन बारिश हुई है! एक दिन की बारिश ने दिल्ली को डूबा दिया है और जगह जगह पर चक्का जाम होने की ख़बरें हम सब पढ़ सकते हैं,लेकिन दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल जी को सिर्फ विभिन्न प्रदेशों में होने वाले विधानसभा चुनावों की है!


बारिश से बेहाल हुई दिल्ली की जनता की परेशानी को समझते हुए दिल्ली भाजपा प्रवक्ता, अनुजा कपूर कहती हैं कि, हमारे विज्ञापन मंत्री को सिर्फ और सिर्फ विज्ञापनों में पैसे खर्च करने के सिवा और दूसरे प्रदेशों में चुनावी रणनीति बनाने से फुर्सत मिले तो वो दिल्ली की जनता की मुसीबत को देख और समझ पाएं! चुनावी रैलियों में बड़े बड़े वादे करने वाले केजरीवाल जी से मैं ये पूछना चाहती हूँ कि आप दिल्ली को लंदन बनाने के चुनावी वादे देकर सत्ता में काबिज हुए थे लेकिन आज दिल्ली की एक बारिश ने आपके सारे विकास कार्यों की पोल खोल दी है जिसे जनता आने वाले चुनावों में आपको दिखा देगी! 

अनुजा जी आगे कहती हैं कि स्वास्थ्य सेवाओं से लेकर महिला सुरक्षा से लेकर मूलभूत जरूरतों को दिल्लीवासियों तक पहुँचाने में केजरीवाल सरकार विफल रही है, केजरीवाल सरकार का ध्यान सिर्फ प्रचारबाजी में लगा हुआ है जिससे दिल्ली की जनता रोज़ नई नई समस्याओं से जूझ रही है !