शहजाद अंसारी

बिजनौर। लाखों की चोरी के मामले में पूछताछ के लिए एक युवक को बुलाने गई पुलिस पर युवक के परिजनों ने हमला बोल दिया। जिसमें एक दरोगा व कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद कुछ युवकों को हिरासत में लिए जाने से गुस्साएं परिजनों व ग्रामीणों ने थाने का घेराव किया। एसपी डा0 धर्मवीर सिंह ने थाने पहुंचकर मामले की जानकारी करने के बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाही के निर्देश दिए।
शुक्रवार कि दोपहर लगभग 12 बजे थाना कोतवाली देहात के मोहल्ला सादात में एक युवक को पूछताछ के लिए बुलाने गए दरोगा पवन कुमार व कांस्टेबल सोनू पर उक्त युवक व उसके परिजनों ने लाठी-डंडों से हमला बोल दिया। हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। इसी बीच मौके पर पहुंची स्वाट टीम कुछ युवकों को थाने ले आई। घायल दोनों पुलिसकर्मियों को उपचार के लिए पीएचसी केन्द्र लाया गया। जहां से दरोगा को गम्भीर हालत में जिला अस्पताल रैफर किया गया। पुलिस हिरासत में लिए गए नवाब, सरताज व हमजा को जबरन छुडाने के लिए परिजनों व अन्य लोगों ने थाने का घेराव किया। पुलिस ने सतर्कता बरते हुए हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को तितर-बितर कर दिया। वहीं पुलिस टीम पर हुए हमले की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक डा0 धर्मवीर सिंह थाने पहुंचे और मामले की जानकारी लेते हुए हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए। पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाही शुरु कर दी है।