शिकोहाबाद में बडी धुमधाम सें निकाली गयी खाटू श्याम की निशान यात्रा

भास्कर समाचार सेवा

फिरोजाबाद। शिकोहाबाद श्याम सखा परिवार समिति द्वारा बाबा खाटू श्याम की निशान यात्रा का आयोजन श्री चौमुखी महादेव मंदिर एटा रोड से शिकोहाबाद थाना प्रभारी द्वारा बाबा श्याम के डोले की आरती कर एवं नारियल फोड़कर किया गया जिसमें श्याम सखा परिवार के कमेटी सदस्यों द्वारा सभी भक्त जनों का स्वागत एवं सम्मान पगड़ी एवं पीत वस्त्र पहनाकर किया गया ,जिसमें 351 श्याम प्रेमियों द्वारा निशान उठाई गये यह निशान यात्रा एटा रोड से प्रारंभ होकर कटरा बाजार तहसील तरह नारायण होटल स्टेट बैंक बड़ा बाजार होती हुई बाबा खाटू श्याम के मंदिर श्री सर्वेश्वर नाथ पर विश्राम हुई जहां भक्तों द्वारा बाबा की आरती उतारी गई एवं प्रसाद वितरण किया गया बाबा की यात्रा में नगर के श्याम प्रेमियों द्वारा जगह जगह पर भव्य स्वागत एवं आरती उतारकर बाबा का आशीर्वाद प्राप्त हुआ बहुत से भक्तों ने बाबा के लिए भव्य तोरण द्वार बनवाएं गए श्री श्याम सखा परिवार द्वारा सभी श्याम प्रेमियों से अनुरोध किया गया की दिनांक 28 फरवरी को होने वाले बाबा के भजन कीर्तन जो कि नेहा गेस्ट हाउस स्टेशन रोड शिकोहाबाद पर आयोजित है सपरिवार पधार कर बाबा का आशीर्वाद प्राप्त करें यात्रा में प्रमुख रूप से श्याम शाखा परिवार के अश्वनी ठाकुर डॉक्टर संजीव माथुर संजीव लाला मनीष अग्रवाल अध्यक्ष रवि अग्रवाल कोषाध्यक्ष संजय कश्यप सचिव पुनीत अग्रवाल अंकित शेखर अग्रवाल शोभित अग्रवाल राजेश अग्रवाल शिवम शिवम चौहान उत्कर्ष अग्रवाल इस मोके पर हरचरन सिंह चन्नी सोनी गंभीर राजीव गुप्ता मनोज गुप्ता डा.संजीव माथुर पप्पू नेताजी कुलदीप गुप्ता जोनू अनिल चड्डा मनीष अग्रवाल मनोज श्रीवास्तव शेखर अग्रवाल अरुण गुप्ता रविंद्र सिंह संजीव लाला चाचा मोहन लाल एवं प्रमोद गुप्ता विवेक गोयल एवं समस्त कार्यकारिणी ने यात्रा में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।