जयघोषों के साथ निकली खाटूश्याम की निशान यात्रा, पंजाबी कालोनी में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा

भास्कर समाचार सेवा

कोसीकलां। श्री राधा कृष्ण मंदिर पंजाबी कालौनी में रविवार को खाटूश्याम महाराज की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा की गई। इस मौके पर निशान यात्रा भव्य रुप से निकाली गयी। शहर की पंजाबी कालौनी स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर में अब भक्तों को हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा के भव्य दर्शन सुलभ होंगे। रविवार को मंदिर में खाटूश्याम महाराज की आकर्षक प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की गयी। मूर्ति स्थापना से पहले श्याम भक्तों ने भारी संख्या में एकत्रित होकर शहर के अदंर बडे ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ निशान यात्रा निकाली। यात्रा का जगह-जगह पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। यात्रा में बडी संख्या में महिला, बच्चे, नौजवानों और बुजुर्ग हाथों में ध्वज लिए चल रहे थे। भव्य शोभायात्रा पंजाबी कालौनी मंदिर से प्रारंभ होकर थाना रोड, सब्जी मंडी, पंजाबी बाजार, घंटाघर, पुराना जी.टी. रोड से होते हुए बृजवासी तिराहे से प्रारंभिक स्थल पर संपन्न हुई। निशान यात्रा में मुख्य रुप से शामिल भाजपा नेता धर्मवीर अग्रवाल ने कहा कि शहर के अदंर खाटूश्याम के दर्शन के लिए लोगों को सुविधा रहेगी। उन्होंने इस कार्य के लिए मंदिर समिति की प्रशंसा करते हुए लोगों से धर्म में विशेष रुचि लेने का आवाहन किया। शोभायात्रा व मूर्ति स्थापना एवं भंडारे में मंदिर के महंत अनिल शास्त्री, मनोज अग्रवाल, भाजपा महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष ज्योति अग्रवाल, दिनेश बिजली वाले, नीरज, अनिल पंजाबी, राकेश कलाकार, राजू राजपूत, प्रधान रोहताश चौधरी, पदम चौधरी, मोहनश्याम, महावीर, हरिओम भार्गव, पवन ठाकुर, लक्ष्मीनारायण, जगदीश चंद्र सहित सैकडों लोग उपस्थित रहे।