
भास्कर समाचार सेवा मुरादाबाद । थाना छजलैट के गांव भिकनपुर निवासी किसानी का काम करने वाले पिता गनपत की तहरीर पर पुलिस ने गांव छजलैट के ही निवासी युवक के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना छजलैट पुलिस को दी गई तहरीर में पीड़ित पिता ने बताया उसकी 16 वर्षीय बड़ी बेटी जो इंटर की छात्रा है । और छोटी बेटी जो हाईस्कूल में पढ़ रही हैं। दो अप्रैल की शाम घर से बाजार के लिए साथ निकली थी लेकिन देर रात तक घर वापस नहीं लौटी गांव के लोगो से पूछताछ करने पर पता चला आखिरी बार दोनो बहनों को गांव छजलैट के युवक के साथ देखा गया था। पीड़ित के भाई ने बताया जिन दोनो बहनों को युवक के साथ देखा गया था वह युवक भी छजलैट के एक कॉलेज का छात्र बताया जाता हैं। अचानक दो बहनों के लापता हो जाने के कारण गांव में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश में पुलिस टीमो को लगा दिया है। दिन भर लापता हुई दोनो बहनों को काफी तलाशने के बाद देर रात इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।लेकिन अब तक कोई किसी तरह का एक्शन नही लिया जा रहा।
छात्र के घर में भी मची हुई हैं तलाश
दो बहनों के अपहरण के मामले में आरोपी बने युवक के भी लापता होने से परिवार के लोग उसे भी तलाश रहे हैं। आरोपी बने इस युवक की उम्र भी 19 साल बताई जाती हैं। तीनो कहा गए हैं। इस बात को लेकर सभी गांव के लोग हैरानी में पड़े हुए हैं।
24 घन्टे बाद भी नही लगा कोई सुराग, लापरवाह बनी पुलिस
दो छात्राओं का अपहरण हो जाने से गांव में पूरी तरह हड़कंप मचा हुआ है। इतना ही नहीं पुलिस की लापरवाही भी साफ नजर आ रही हैं। इस मामले में अब तक किसी तरह की कोई कार्यवाही छत्राओं की तलाश में नही की जा रही हैं। इतना ही नहीं अगर छजलैट पुलिस प्रयास करती अबतक अपहरणकर्ता के साथ दोनो बहनों की मोबाइल फोन लोकेशन को ट्रेस कर लिया जाता लेकिन पुलिस ने किसी तरह की सर्विलांस टीम को लगाए जाने की कोई कार्यवाही अबतक नही की है। जिससे ग्रामीणों में काफी रोष व्याप्त देखा जा रहा है।