कातिल कोरोना : यूपी में मिले कोरोना के रेकॉर्ड 213 मरीज, 4300 के पार हुई संख्या

लखनऊ
उत्तर प्रदेश में रविवार को कोरोना संक्रमण के 213 नए मामले आने के साथ ही राज्य में इस संक्रमण के मरीजों की संख्या बढ़कर 4353 हो गई है। रविवार को इस बारे में जानकारी देते हुए प्रदेश के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि प्रदेश में अभी 1805 कोरोना मरीज ऐक्टिव हैं। इसके अलावा 2444 मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया गया है। 

स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि अब तक प्रदेश के 75 जिलों से कोरोना संक्रमण के 4353 मामले सामने आए हैं। प्रदेश के 72 जिलों में कोरोना के सक्रिय संक्रमण के मरीजों की संख्या 1805 है। प्रसाद ने कहा कि यूपी में बीते 24 घंटे में 213 नए केस मिले हैं। अब तक 2444 मरीज पूर्णतया स्वस्थ चुके हैं जबकि 104 लोगों ने कोरोना संक्रमण से जान गंवाई है।

3.19 करोड़ से अधिक लोगों की हेल्थ स्क्रीनिंग
उन्हेंने बताया कि पूरे प्रदेश में 56,019 आइसोलेशन और 26,419 क्वारंटीन बेड हैं। वेंटिलेटर बेड की संख्या 1260 है। पूरे प्रदेश में 10,201 लोगों को क्वारंटीन सेंटर्स में रखा गया है। उन्होंने बताया कि स्रर्विलांस टीमें लगातार सर्वेक्षण का कार्य कर रही हैं। कुल 78, 576 टीमों ने 64 लाख से अधिक घरों और इन घरों में 3 करोड़ 19 लाख से अधिक लोगों का सर्वेक्षण किया है।

3.72 लाख से अधिक मजदूरों की स्क्रीनिंग

उन्होंने बताया कि जो प्रवासी कामगार घर पर पृथकवास में रह रहे हैं, आशा कार्यकर्ता लगातार उनके स्वास्थ्य की जानकारी ले रही हैं। अब तक 3 लाख 72 हजार से अधिक प्रवासी कामगारों की स्क्रीनिंग कराई गई है और 414 संदिग्ध लोगों में आंशिक लक्षण मिलने के बाद उनकी जांच की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें