दोस्तों के साथ नाहल की झाल पर नहाने आया किशोर डूबा

भास्कर समाचार सेवा

7 घंटे तलाश के बाद भी नहीं मिला किशोर

गाजियाबाद। मसूरी थाना क्षेत्र के नाहल की झाल एक बार फिर मौत की नहर नजर आई है । हालांकि आए दिन नाहल की झाल में डूबने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। इसी कड़ी में मसूरी थाना क्षेत्र के मयूर विहार निवासी 15 वर्षीय मुशीर अपने दोस्तों के साथ नाहल की झाल में नहाने आया था। जो कि गहरे पानी में चले जाने की वजह से पानी में डूब गया। जिसकी गोताखोरों द्वारा काफी तलाश की गई पर नहीं मिल पाया ।

परिवार में यह बात सुनते ही कोहराम मच गया। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और डूबे हुए किशोर को तलाश में जुटी हुई दिखाई दे रही है। चश्मदीदों के अनुसार बताया जा रहा है कि मयूर विहार से सात दोस्त नाहल की झाल पर करीब 12 बजे दोपहर नहाने के लिए आए थे और किनारे पर बैठकर नहा रहे थे।

इसी बीच 15 वर्षीय मुशीर पुत्र फकरू जैसे ही दोस्तों के साथ पानी में नहाने के लिए उतरा तो वह गहरे पानी में समाता हुआ चला गया। दोस्तों द्वारा उसे निकालने का प्रयास किया गया पर वह नहीं मिला और उन्होंने इस मामले की सूचना पास में स्थित पुलिस चौकी पर देकर परिजनों को भी सूचना दी। परिजनों द्वारा आनन-फानन में मौके पर पहुंचकर गोताखोरों की सहायता से उसे काफी तलाश करने का प्रयास किया गया। लिहाजा काफी समय बीतने के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चल पाया। वहीं इस मामले में पुलिस द्वारा गोताखोरों की सहायता से 15 वर्षीय किशोर की तलाश कर रही है। एसीपी नरेश कुमार ने दैनिक भास्कर संवाददाता एमजे चौधरी को जानकारी देते हुए बताया कि नाहल की झाल में एक 15 वर्षीय किशोर मुशीर के डूबने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना के आधार पर गोताखोरों की टीम को बुलाकर उसकी तलाश की जा रही है। हालांकि इस मामले में एनडीआरएफ को भी सूचना दी गई है और गोताखोरों के साथ एनडीआरएफ की टीम भी उसे तलाश करने का प्रयास करेगी। लिहाजा अभी से नहीं मिल पाया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक