दिवाली का त्यौहार हिन्दू धर्म के लोगो का सबसे प्रमुख त्यौहार माना जाता है इस दिन लोग अपने घरो में माता लक्ष्मी और भगवान श्री गणेश की पूजा अर्चना करते है | पूजा के दौरान कुछ ख़ास चीजों का होना बेहद जरुरी है इन चीजों के बिना पूजा अधूरी मानी जाती है | इसलिए पूजा करने से पहले इन चीजों को तैयार कर ले तभी पूजा के लिए बैठे नहीं तो आपकी पूजा अधूरी मानी जाएगी | वो 10 चीजे कौन कौन सी है आईये जानते है उन चीजों के बारें में…
1 . दिवाली की पूजा में चावलों का होना बेहद जरुरी है क्योंकि कलश स्थापना के समय चावल नीचे बिछाये जाते है और पूजा पूरी होने के बाद चावल घर के कोनो में बिखेरे जाते है इसलिए दिवाली पूजा में चावल होना बेहद जरुरी है |
2 . दिवाली की पूजा में भी हल्दी का भी बहुत बड़ा महत्त्व है क्योंकि हल्दी से ही चौकी पर स्वास्तिक बनाया जाता है |
3 . लक्ष्मी गणेश जी की स्थापना करते समय चौकी पर लाल या पीला कपडा बिछाना बेहद जरुरी होता है इसलिए लाल या पीला कपडा जरूर लाये |
4 . दिवाली पूजा के दौरान भगवान श्री गणेश को पान सुपारी चढ़ाना बेहद जरुरी होता है इसलिए पूजा के दौरान इन चीजों को जरूर शामिल करें |
5 . दिवाली पूजा में माता लक्ष्मी जी को प्रसन्न करने के लिए कौड़िया रखना बेहद जरुरी है क्योंकि कौड़ी को लक्ष्मी जी की छोटी बहन माना जाता है और इनके कारण घर में माता लक्ष्मी का आगमन होता है |
6 . दिवाली की पूजा के दौरान भगवानजी को केसर का तिलक लगाया जाता है इसलिए पूजा के दौरान केसर होना बेहद जरुरी है |
7 . दिवाली के दिन पूजा के दौरान लक्ष्मी गणेश का चांदी का सिक्का होना बेहद जरुरी है इसलिए पूजा के दौरान चांदी के सिक्के को जरूर शामिल करें |
8 . दिवाली के दिन भगवान जी को खील बतासे का भोग लगाना बेहद जरुरी होता है क्योंकि खील बतासे भगवान जी को पहली फसल के तौर पर समर्पित होते है |
9 . जो लोग व्यापारी है वो दिवाली पूजा के दौरान पेन और खाताबही जरूर रखे क्योंकि इससे व्यापार में कई गुना सफलता मिलती है |
10 . जो लोग जॉब की तैयारी कर रहे है वो लोग दिवाली की पूजा के दौरान लौंग जरूर शामिल करें और पूजा खत्म होने के बाद उस लौंग को अपने पास संभालकर रख लें | माता लक्ष्मी और भगवान श्री गणेश जी की कृपा से आपकी जॉब जल्दी से जल्दी लग जाएगी |
दीपावली पर पाएं वरदान-
– गणेश जी को हल्दी अर्पित करें. इससे विद्या का वरदान मिलेगा.
– हनुमान जी को तुलसीदल अर्पित करें. दरिद्रता दूर होगी.
– तुलसी के नीचे घी का दीपक जलाकर आरती करें. वैवाहिक जीवन की बाधाएं दूर होंगी.
– दीपावली की शाम को मंदिर में दीपक जलाएं. रुके हुए काम पूरे होंगे.
– दीपावली के दिन किसी निर्धन को मिठाई दें. कर्ज से राहत मिलेगी.
– दीपावली की रात्रि को हनुमान चालीसा का पाठ करें. मुकदमों और विवादों का निपटारा होगा.
– दीपावली के अवसर पर भगवान राम की पूजा करें. कपूर से आरती भी करें, इससे बीमारियों से मुक्ति मिलेगी.
– दीपावली पर घर में सुगन्धित प्रकाश की व्यवस्था करें. इससे संतान सम्बन्धी चिंताएं दूर होंगी.
– दीपावली पर किसी सौभाग्यवती स्त्री को वस्त्र और आभूषण उपहार में दें. इससे आपका विवाह शीघ्र होगा.
व्यापार-नौकरी में तरक्की के लिए करें ये महाउपाय
– अपने घर की उत्तर या पूर्व दिशा में स्थिर लग्न में या महानिशा काल में देवी लक्ष्मी के सामने गाय के घी का दिया जलाएं और लाल आसन पर बैठकर गणेश जी का ध्यान करें और भगवान विष्णु के 108 नामों का जाप करें
– शुद्ध चांदी के बर्तन या किसी भी पात्र में साबूदाने की खीर या सफेद मिष्ठान्न रखें और उन्हें लाल गुलाब के फूल और कमल के पुष्प अर्पण करें
– आसन पर बैठे-बैठे ही श्री सूक्त का उच्च स्वर में जाप करें जाप के बाद माता लक्ष्मी को खीर या मिष्ठान का भोग लगाएं और छोटी कन्या और सुहागन स्त्री को दें
पूजा का समय
व्यापारी वर्ग पूजा का समय दोपहर 2:17 से 3:41 तक
शाम की पूजा का समय 6:45 से 8:36 तक
महानिशाकाल रात 1:14 से 3:27 तक
ये विशेष उपाय करने से दौड़कर आएंगी देवी लक्ष्मी
– दिवाली की पूजा अर्चना से पहले अपनी पूजन की समस्त सामग्रियों को एक जगह पूजन स्थल पर इकट्ठा करके रखें.
– दिवाली की पूजा अर्चना करने से पहले घर के सभी कमरों में रोशनी करें और घर के सभी दरवाजे और खिड़कियां खुली रखें और घर में गुलाब की सुगंध करें.
तिजोरी में रखें दिव्य पोटली
– एक चौकोर रेशमी पीला रुमाल ले और 27 कमलगट्टे 11 पीली कोड़िया/शुद्ध गुलाब का इत्र और शुद्ध लाल चंदन का टुकड़ा लें.
– अपने घर की उत्तर दिशा में स्थिर लग्न में लाल आसन पर बैठे.
– गाय के घी का एक दिया भगवान गणेश और लक्ष्मी के सामने जलायें उन्हें लाल गुलाब के फूल अर्पण करें.
-ॐ श्रीं श्रियै नमः मंत्र का 108 बार जाप करें देवी लक्ष्मी से अपने घर में हमेशा के लिए रहने की प्रार्थना करें.
– अपने मन की कामना देवी लक्ष्मी से और यह समस्त सामग्री पीले रुमाल में रखकर कलावे की सहायता से बांधे और घर की तिजोरी में रख दें.