ए बी आर सी सी गुरु जी बन कर बच्चो को दिया तकनीकी शिक्षा का ज्ञान

बहराइच l विकास खण्ड रिसिया के प्रा.विद्यालय करौदा,बिबिया पुर,लौकी,जू..हा स्कूल भोपत पुर सहित अन्य विद्यालयों में विद्या दान कर वरिष्ठ ऐ0वी0आर सी0सी0 एम०सिराजुद्दीन न्यूटन ने कहा कि क्षेत्र के जूनियर हाई स्कूल भोपत पुर चौकी में छात्रों को शिक्षा के प्रति जागरूक करते हुए तकनीकी ज्ञान का ककहरा पढ़ाया और तकनीकी शिक्षा से संबंधित गुर भी बताए उन्होंने ब्लैक बोर्ड पर बच्चो को बुलाकर उनकी योग्यता को भी परखा तथा उनकी कमियों को दूर कराते हुए उन्हें और भी बेहतर ढ़ंग से शिक्षित करने का मंत्र भी दिया श्री न्यूटन ने मौजूद शिक्षकों से भी पूरी दिलचस्पी व निष्ठा के साथ बच्चो को शिक्षित करने पर बल देते हुए कहा कि गावँ के गरीब बच्चो को निखारने की जिम्मेदारी सरकार ने आप सब के कंधों पर सौपी है श्री न्यूटन ने छात्रों का आव्हान करते हुए कहा कि आप सभी स्कूल नियमित रूप से आये जिससे आपको शिखर तक पहुँचने में कोई दिक्कत न हो उन्होंने कहा सरकार सभी को ड्रेस जूते मोजे किताबे आदि मुहहैया कर रही है।
जिससे शिक्षण कार्य के दौरान किसी प्रकार दिक्कत का सामना न करना पड़े पढ़ाई में किसी प्रकार की कोताही न बरतें की बात भी कही।

खबरें और भी हैं...

पीएम-सीएम की जय जयकार से गूंजी बरेली की फिजा

बड़ी खबर, उत्तरप्रदेश, लोकसभा चुनाव

अपना शहर चुनें