
भास्कर समाचार सेवा
रामपुर। आगामी नगर निकाय चुनाव होने की संभावना को लेकर नगर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने किया पैदल मार्च ।रास्ते में रोककर लोगों से बात कर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील।
सोमवार को कोतवाल शाहबाद अजय कुमार मिश्रा ने अपने सहयोगी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह एसआई आदेश कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मियों के साथ नगर में फ्लैग मार्च किया दिसंबर माह में संभवत नगर निकाय चुनाव होने की संभावना को लेकर खुराफाती तत्वों को चेतावनी भी दी। इस दौरान कोतवाल अजय कुमार मिश्रा ने अपने रास्ते में दुकानदारों और लोगों से बात कर सुरक्षा का एहसास दिलाया साथ ही खुराफाती तत्वों तत्वों को मैसेज भी दिया। इस मौके पर हेड कांस्टेबल नीरज त्यागी, लोकेंद्र शर्मा, अरविंद कुमार, भूपेंद्र सिंह, धर्मेंद्र पटेल, अवनीश कुमार, पुष्पेंद्र कुमार, दीपक तेवतिया, सुलेमान चौधरी आदि मौजूद रहे।