कोतवाल राजकुमार सरोज ने स्वच्छता अभियान सहित मतदान जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

भास्कर समाचार सेवा

अफजलगढ़। राजबाला देवी इंटर कॉलेज सीरवासुचंद में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा चल रहे सात दिवसीय शिविर के अंतर्गत शिविर का द्वितीय दिवस स्वच्छता अभियान,बेटी पढ़ाओ और बेटी बचाओ एवं मतदान जागरूकता के रूप में मनाया गया।मुख्य अतिथि कोतवाल राजकुमार सरोज ने स्वच्छता अभियान सहित मतदान जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बुधवार को राजबाला देवी इंटर कॉलेज सीरवासुचंद के छात्र-छात्राओं द्वारा ग्राम त्रिलोकपुर व पुक्खेवाला मैं रैली निकाली गई तथा गांव में मतदाता जागरूकता नाटिका प्रस्तुत कर ग्रामीणों को मतदान का महत्व बताया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि कोतवाल राजकुमार सरोज ने छात्र एवं छात्राओं तथा ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए कहा की अगर बीमारियों से बचना है तो हमें अपने आसपास और स्वयं को साफ रखना होगा तथा शौच के लिए शौचालय का प्रयोग करना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने कहा कि सभी लोगों को अपने बच्चों को पढ़ाना चाहिए जो आगे बढ़कर देश की सेवा कर सके। उन्होंने लोगों को जानकारी देते हुए मतदान के बारे में जागरूक किया है। प्रधानाचार्य दीपक कुमार ने अपने विचार प्रस्तुत करते हुए कहा कि ग्राम वासियों को तथा छात्र एवं छात्राओं को स्वच्छता से संबंधित सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर कोतवाल राजकुमार सरोज के आलावा एसआई सुमित राठी,प्रधान पति शकील अहमद,प्रधान त्रिलोकपुर मितान सिंह,विजयपाल सिंह,प्रबन्धक अमित कुमार,प्रधानाचार्य दीपक कुमार तथा एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर परवेन्द्र कुमार शर्मा आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना