पीएचसी खैरा बाजार में लगा कोविड – 19 का टीका

तेजवापुर/बहराइच l तेजवापुर ब्लाॅक के अंतर्गत खैरा बाजार में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर शुक्रवार को 75 लोगों को लगा कोरोना का टीका।करीब दस बजे से टीकाकरण शुरू किया गया। टीकाकरण कराने पहुंचे पुरूष व महिलाओं का पहले उनका आधारकार्ड से पंजीकरण किया गया।

उसके बाद उन्हें बारी आने पर उनको टीका लगा। जिसमें 60 वर्ष या उससे अधिक आयु तथा 45 से 59 वर्ष रोग ग्रस्त को टीका लगाया गया। टीका लगने के बाद लोगों आब्जर्वेशन कक्ष में करीब तीस मिनट तक बैठाया गया।एएनएम कुसुम कुमारी ने लगाया टीका।एएनएम ने बताया कि जिनको आज टीका लगा है उनको दूसरी डोज 14 मई को लगाई जाएगी। इस दौरान डॉ अनेक वर्मा सीएचओ सपना मिश्रा, फार्मासिस्ट ओम प्रकाश सिंह समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।