नई दिल्ली । भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने शनिवार को निजी पैथोलॉजी लैब में कोविड-19 जांच की सुविधा उपलब्ध कराने और अधिकतम शुल्क की घोषणा कर दी। आईसीएमआर की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक अब देश के निजी पैथोलॉजी लैब में भी नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) की जांच कराई जा सकेगी। इसके लिए अधिकतम 4500 रुपये शुल्क तय किया गया है।
इस राशि में 1500 रुपये स्क्रीनिंग जांच और 3000 रुपये कंटैमिनेशन जांच के भी शामिल हैं। इसके साथ ही, आईसीएमआर नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) की जांच नि:शुल्क या रियायती दरों पर उपलब्ध कराने के लिए निजी लैब को सब्सिडी देने पर भी विचार कर रही है ताकि राष्ट्रीय जनस्वास्थ्य आपातकाल के दौरान लोगों को महंगे टेस्ट से राहत उपलब्ध कराई जा सके।
कनिका कपूर की वजह से बढ़ा खौफ
वहीं सिंगर कनिका कपूर के कोरोना पॉजिटिव ( Kanika kapoor corona positive ) होने के बाद लोगों में इस संक्रमण को लेकर खौफ लगातार बढ़ता जा रहा है। कोरोना फैलाने के आरोप में उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कर लिया गया है। उन पर संवेदनशील मुद्दे पर जानकारी छिपाने के मामले में कार्रवाई की गई है। बता दें कि उन पर आईपीसी धारा 188,269 और 270 के तहत एफआईआर दर्ज हुई है।
बता दें कि लंदन से भारत लौटते समय उन्होंने एयरपोर्ट अपना चेकअप नहीं कराया था। इसके बाद वह लखनऊ में कई लोगों से मिली थी। उन्होंने एक पार्टी भी की थी। इस पार्टी में वसुंधरा राजे, दुष्यंस सिंह समेत कई बड़ी हस्तियां मौजूद थीं।