
भास्कर समाचार सेवा
सहारनपुर गंगोह के कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल में मंगलवार को खेलकूद प्रतियोगिता आरंभ की गई। विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
स्कूल परिसर में खेलकूद प्रतियोगिता का प्रारंभ स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती पूनम शर्मा ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं मशाल जलाकर प्रारंभ किया। प्रतियोगिता में एथलेटिक्स, फुटबाल, खो-खो, टेक आफ वार, वालीवाल, बैडमिंटन, टेबल टेनिस आदि खेलों की प्रतियोगिता होगी। मंगलवार को आयोजित खो खो प्रतियोगिता में ब्रह्मपुत्र व नर्मदा हाउस के बीच फाइनल मैच खेला गया। नर्मदा हाउस प्रथम और ब्रह्मपुत्र हाउस द्वितीय स्थान पर रहा। टेक आफ वार प्रतियोगिता में प्रथम ब्रह्मपुत्र हाउस तथा द्वितीय स्थान गंगा हाउस ने प्राप्त कर बाजी मारी। लांग जंप में नर्मदा हाउस के हारिस ने प्रथम स्थान व नर्मदा हाउस ने द्वितीय स्थान और गंगा हाउस के जतिन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। गर्ल्स की लांग जंप में नर्मदा की नव्या ने प्रथम स्थान, ब्रह्मपुत्र हाउस से मोहम्मदी ने द्वितीय स्थान और ब्रह्मपुत्र से ही अवनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी सफल खिलाडय़िों को स्कूल की प्रबंध समिति से वरुण गर्ग, नीरज गोयल तथा स्वाति गर्ग एवं प्रधानाचार्य पूनम शर्मा ने मेडल पहनाकर तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।