
भास्कर समाचार सेवा
मुरादनगर। दिल्ली मेरठ रोड स्थित कृष्णा विद्या निकेतन सेकेण्ड्री स्कूल के कक्षा बारह के छात्र यश त्यागी ने सीबीएसई की क्लस्टर प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त किया है। निर्देशक डॉक्टर सत्यवीर सिंह ने बताया कि खेल प्रशिक्षक रोहन रुहेला व अजय चौधरी के मार्गदर्शन 27 जनवरी से 29 जनवरी तक जिला बुलंदशहर के क़स्बा गुलावठी स्थित लारेंस एकेडमी में 19वी सीबीएसई क्लस्टर एथलेटिक्स मीट (बालक) में स्कूल के एथलीट यश त्यागी ने 1500 और 800 मीटर की दौड़ प्रतिस्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि विजेता छात्र यश त्यागी ने प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त कर स्कूल के साथ मुरादनगर का नाम रोशन किया है। डॉ सत्यवीर सिंह ने कहा कि खेल से बच्चों का शरीर व मन स्वस्थ रहता है । बच्चों को खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेना चाहिए। उन्होंने विजेता छात्र यश त्यागी को आशीर्वाद देते हुए बधाई व शुभकामनाएं दी। निर्देशक डॉ सत्यवीर सिंह, प्रबंधक विकास राणा, प्रधानाचार्य कल्पना त्यागी एवं समस्त अध्यापक मौजूद रहे।