कुशीनगर : बुद्ध की लेटी प्रतिमा का पूजन कर सीएम योगी ने चढ़ाया चीवर

दैनिक भास्कर ब्यूरो
कसया, कुशीनगर।
एयरपोर्ट से समीक्षा बैठक के पश्चात मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ मुख्य महापरिनिर्वाण मन्दिर पहुंचे और तथागत बुद्ध का दर्शन कर चीवर चढ़ाया और धम्म पाठ की बीच पूजन अर्चन किया। बुद्ध स्थली पर मुख्य द्वार के बजाय दक्षिणी द्वार से परिसर में प्रवेश किये और मुख्य मंदिर पहुंच बुद्ध की लेटी प्रतिमा पर चीवर चढ़ाया व पूजन अर्चन किया। मुख्यमंत्री योगी ने पूरे परिसर का घूमकर निरीक्षण किया। अधिकारियों से तैयारियों के संबंध में जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। सोमवार को पीएम मोदी मुख्यमहापरिनिर्वाण मन्दिर में बुद्ध की लेटी प्रतिमा की विशेष पूजा अर्चना कर चीवर चढ़ाएंगे।

सोमवार को सुबह 9.30 बजे पीएम का आगमन संभावित, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल व सीएम योगी करेंगे स्वागत

इस मौके पर भिक्षुसंघ के अध्यक्ष एबी ज्ञानेश्वर की अगुआई में बौद्ध भिक्षु शामिल रहेंगे। मुख्य मंदिर पर प्रधानमंत्री कुछ समय मेडिटेशन में बिताएंगे और मौजूद भिक्षुओं को संघ दान करेंगे। सात माह में दूसरी बार कुशीनगर बुद्ध की धरती पर आ रहे पीएम मोदी की आगवानी व स्वागत करने के लिए प्रदेश की राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल व मुख्यमन्त्री योगी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर मौजूद रहेंगे। प्रधानमंत्री का कुशीनगर आगमन सोमवार की सुबह 09:30 बजे संभावित है।

बुद्ध जयंती पर मुख्यमहापरिनिर्वाण मन्दिर में विशेष पूजन के पश्चात लुम्बिनी (नेपाल) भगवान बुद्ध के जन्म स्थली पहुंचेंगे। जहां वह बुद्ध जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। करीब डेढ़ घण्टे कुशीनगर में रहने के बाद सीएम गोरखपुर के लिए निकल गए। इस दौरान भन्ते महेंद्र, भन्ते नन्द रतन, भन्ते अशोक सहित भिक्षुओं, भिक्षुणी धम्म नैना, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पूर्ण बोरा, एसडीएम वरुण कुमार पांडेय, तहसीलदार मांधाता प्रताप सिंह, सीओ पियुषकान्त राय, ईओ प्रेमशंकर गुप्ता, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी गोरखपुर, सहायक पर्यटन अधिकारी राजेश कुमार भारती, पुरातत्व सहायक अधिकारी शादाब खान के अलावा भारी संख्या में सुरक्षा कर्मी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें