कुशीनगर : पुलिस और पशु तस्करों में फायरिंग, हिरासत में दो तस्कर

दैनिक भास्कर ब्यूरो

कुशीनगर। फाजिलनगर के पटहेरवा थानाक्षेत्र के काजीपुर गांव के पास पुलिस तथा तस्करों के मुठभेड़ में दो गो तस्कर को गिरफ्तार करते हुए लगभग दो दर्जन प्रतिबंधित पशुओं को बरामद करने में पुलिस टीम को सफलता मिली है। घायल तस्करों को इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। भोर में तीन बजे पटहेरवा पुलिस को मुखबिर के जरिये सूचना मिली कि तस्कर ट्रक से प्रतिबंधित पशुओं का खेप ले जाने वाले है।

सूचना की जानकारी उच्चाधिकारियों को देते हुए थानाध्यक्ष पटहेरवा अनिल उपाध्याय मय फोर्स फाजिलनगर पहुच गये। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थानाध्यक्ष खड्डा अमित शर्मा, थानाध्यक्ष पडरौना राज प्रकाश सिंह, थानाध्यक्ष जटहा बाजार राजकुमार बरवार भी मय फोर्स फाजिलनगर चौकी पर पंहुचे। इसी दौरान मुखबिर ने बताया कि तस्कर कुछ ही देर में फाजिलनगर पहुचने वाले है। इसके बाद पुलिस टीम ने गाजीपुर चौराहे गड़ाबंदी कर वाहन चेकिंग शुरू कर दी।

पुलिस ने पशुओ के साथ असलहा व ट्रक भी किया बरामद

इसी दौरान फाजिलनगर के तरफ से एक ट्रक आते दिखी। पुलिस को देखते ही तस्कर तेज गति से भागने का प्रयास करने लगे लेकिन चारों तरफ से घिरा देख पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। तस्करों के फायर का जबाब में पुलिस टीम ने भी फायर करना शुरू किया। जिसमें दो तस्करों के पैर में गोली लगी। दोंनो की पहचान सिद्धू कुरैशी पुत्र खलील व आदिल पुत्र मनवर सैयद दोनों निवासी एक मीनार मस्जिद बघरा थाना तिताबी जिला मुजफ्फरनगर के रूप में हुई। दोनों की तलाशी लेने पर दो तमंचा 315 बोर, दो खाली खोखा व चार जिन्दा कारतूस 315 बोर मिला के अलावे ट्रक में लगभग दो दर्जन प्रतिबंधित पशु बरामद हुए।

मुठभेड़ के बाद घायल तस्कर को अस्पताल ले जाती पुलिस

दोनों घायलों को पहले फाजिलनगर सीएचसी पहुचाया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इस सम्बंध में थानाध्यक्ष पटहेरवा अनिल उपाध्याय ने बताया कि दोनों को पुलिस कस्टडी में इलाज के लिये जिला अस्पताल भेजने के साथ अन्य बिधिक कार्यवाही किया जा रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें