कुशीनगर: स्कूल की तीसरी मंजिल से छात्रा ने लगायी छलांग, हालत नाजुक

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पडरौना,कुशीनगर। नगर के सेंट जेवियर्स हाईस्कूल की 11वीं की 17 वर्षीय छात्रा गरिमा चतुर्वेदी बुधवार को अपराह्न 1 बजे स्कूल की तीसरी मंजिल से नीचे कूद गई। नीचे गिरने से फर्श पर खून से लथपथ छात्रा को देख अन्य बच्चों में अफरा-तफरी मच गई। फिर तत्काल उसे नगर स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने गोरखपुर रेफर कर दिया। छात्रा ने यह कदम क्यूं उठाया, फिलहाल इसकी जानकारी नहीं हो सकी है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

छात्रा के स्कूल बिल्डिंग से कूदने की वजह का न हो सका खुलासा

उल्लेखनीय है कि मूल रूप से नेबुआ नौरंगिया थाने के ग्राम खुजुरिया पोखरवा टोला की रहने वाली मनोज चतुर्वेदी की 17 वर्षीय पुत्री गरिमा दस वर्षों से परिवार संग यहां रहकर पढ़ाई कर रही थी। बताया जा रहा है कि स्कूल में अर्द्धवार्षिक परीक्षा चल रही थी। भौतिकी शास्त्र की प्रयोगात्मक परीक्षा थी। दोपहर लगभग एक बजे परीक्षा समाप्त होने पर बच्चे क्लास रूम से बाहर निकलने लगे। इस बीच गरिमा तीसरी मंजिल से नीचे कूद गई है। विद्यालय में अफरा-तफरी मच गई। स्कूली वाहन से नगर के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टर ने रेफर कर दिया। गोरखपुर के एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा, हालत गंभीर बनी हुई है।

दूसरी ओर छात्रा के छत से कूदने की खबर नगर में फैल गई तो स्कूल के बाहर अधिक संख्या में लोग एकत्रित हो गए। कोतवाली पुलिस भी पहुंची और क्लास के अन्य छात्र-छात्राओं व शिक्षकों से पूछताछ कर आवश्यक जानकारी ली। एसपी धवल जायसवाल ने बताया कि पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। छात्रा ने यह कदम क्यूं उठाया इसकी जांच की जा रही है।

स्कूल प्रबंधन द्वारा बताया जा रहा है कि स्कूल के सीसी कैमरे में क्लास से बाहर निकलने के बाद छात्रा सीढ़ी से ऊपर चढ़ती दिख रही है। विद्यालय के निदेशक अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि छात्रा पढ़ने में ठीक थी और उसकी कभी कोई शिकायत भी नहीं मिली थी। उसने ऐसा क्यों किया, समझ में नहीं आ रहा है। अपने स्तर से विद्यालय प्रबंधन भी इसकी जांच करा रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें