कुशीनगर : ‘द कश्मीर फाइल्स’ फ़िल्म देखने के बाद लगे राष्ट्रवादी नारे 

भास्कर ब्यूरो

फाजिलनगर,कुशीनगर। कस्बे में हाइवे के किनारे स्थित एक सिनेमा हाल में चल रही बहुचर्चित फ़िल्म कश्मीर फाइल फिल्म देखने के बाद बाहर निकल रहे युवकों पर राष्ट्रवादी नारा लगाने से नाराज एक समुदाय विशेष के लोगों ने चाकू से हमला कर दिया। जिसमें तीन युवक गंभीर रुप से घायल हो गये। इन्हें पहले सीएचसी फाजिलनगर भर्ती कराया गया। बाद में इन्हें मेडिकल कालेज ,गोरखपुर रेफर कर दिया गया। घटना के बाद फाजिलनगर विधायक सुरेंद्र कुशवाहा ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और लापरवाही के पुलिस को फटकार लगायी।

दूसरे समुदाय के युवकों ने किया चाकू से हमला, तीन गंभीर

बता दें कि नगर पंचायत के एक सिनेमाघर में कश्मीर फाइल फिल्म चल रही है शुक्रवार को अंतिम शो में विकास खण्ड के जोकवा बाजार निवासी कुछ युवक उस फिल्म को देखने पंहुचे। फिल्म देखने के दौरान उक्त युवक देश भक्ति का नारा लगा रहे थे जो एक धर्म विशेष के युवकों को नागवार लगा। शो समाप्त होने के बाद उक्त युवक  उन युवकों से नारेबाजी को लेकर नाराज हो गये। शो से बाहर निकलने के बाद उन इसी बात को लेकर कहासुनी शुरू हो गयी।

इकाई दौरान दूसरे समुदाय विशेष के युयकों ने उनपर चाकू से हमला कर दिया। जिसमे साहुल पुत्र अशोक जायसवाल, कृष्णा पुत्र अशोक जायसवाल व सचिन पुत्र छोटे लाल गोंड गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना के बाद तीनों को सीएचसी फाजिलनगर पहुचाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के तीनों मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। इस संबंध में इंस्पेक्टर पटहेरवा अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी के बाद आरोपी युवकों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें