कुशीनगर : समस्याओं का त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें अफसर- डीएम

दैनिक भास्कर ब्यूरो

तमकुहीराज, कुशीनगर। संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर शनिवार को तहसील तमकुहीराज सभागार में जिलाधिकारी एस. राजलिंगम की अध्यक्षता में तहसील समाधान दिवस संपन्न हुआ। बैठक में पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल भी मौजूद रहे। सभागार में फरियादियों ने अपनी अपनी फरियादें विभिन्न अधिकारियों के समक्ष रखें। जिलाधिकारी ने सभी फरियादियों की समस्याओं को संज्ञान में लेते हुए निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।

वादो का निस्तारण करते डीएम व एसपी कुशीनगर

समाधान दिवस में आवास की समस्या, राशन कार्ड नहीं बनने की समस्या, पट्टे की भूमि की समस्या, भूमि पर कब्जा, पेय जल, बाढ़ खंड, गन्ना भुगतान में देरी इत्यादि समस्याएं सामने आयी। जिलाधिकारी ने सभी समस्याओं को संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि समस्याओं का ससमय, गुणवत्तापूर्ण व त्वरित निस्तारण किया जाए।इस क्रम में कुल प्राप्त शिकायत 141 में 05 निस्तारित किए गए, जबकि 136 अवशेष रह गए। इनमें राजस्व विभाग से प्राप्त 67 शिकायतों में 05 का निस्तारण किया गया, जबकि 62 शेष रहे, पुलिस विभाग से 28, विकास विभाग से 12 व अन्य विभागों से 34 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनका निस्तारण नहीं हो सका।

स्वयं सहायता समूह द्वारा निर्मित विभिन्न उत्पादों का डीएम, एसपी ने किया निरीक्षण

सभी लंबित शिकायतों के त्वरित निस्तारण हेतु जिलाधिकारी महोदय ने निर्देशित किया।इससे पहले तमकुहीराज तहसील परिसर में प्रगति स्वयं सहायता समूह द्वारा लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने किया। इस समूह द्वारा विभिन्न प्रकार की वस्तुएं यथा फिनायल, वाटर बोतल, खाद्य सामग्री, झाड़ू आदि के स्टाल लगाए गए थे। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को प्रोत्साहित किया।इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुरेश पटारिया, परियोजना निदेशक राजनाथ भगत, उप जिलाधिकारी व्यास नारायण, उपकृषि निदेशक आशीष कुमार आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें