लखीमपुर: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 25 वर्षीय युवक की मौत

लखीमपुर खीरी के निघासन इलाके के रकेहटी कस्बा निवासी बाइक सवार एक युवक की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। युवक रकेहटी से सिंगाही अपनी ससुराल गया हुआ था, जहां से वह किसी काम से तिकुनियां गया था, शाम को वापस आते समय बेलरायां तिकुनियां के मध्य बंजरिया पुल के पास एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर पहुंची सिंगाही पुलिस ने शव की शिनाख्त कराते हुए कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। सूचना पाते ही परिजनों में कोहराम मच गया और घटना स्थल के लिए रवाना हो गए। घटना स्थल पर पहुंचे परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया।

प्राप्त सूचना के अनुसार रकेहटी कस्बा निवासी कन्हैया लाल चतुर्वेदी के 25 वर्षीय पुत्र गौरव चतुर्वेदी मंगलवार को अपनी मोटर साइकिल से सिंगाही कस्बा अपनी ससुराल गया था, जहां से किसी काम से वह तिकुनियां चला गया था, जहां से वापस आते समय तिकुनियां बेलरायां के बीच में बंजरिया पुल के पास किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

रास्ते से गुजर रहे राहगीरों ने स्थानीय पुलिस को घटना की सूचना दी, सूचना पर पहुंची सिंगाही पुलिस ने शव की शिनाख्त कराकर परिजनों को सूचित करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।घटना की सूचना पाकर मृतक के परिजन घटना स्थल के लिए रोते बिलखते हुए रवाना हो गए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें