लखीमपुर: विवाहिता की मौत के 36 घंटे बाद सीओ के समझाने के बाद अंतिम संस्कार को राजी हुए परिजन

लखीमपुर खीरी के निघासन इलाके के पढ़ुआ थाना क्षेत्र के डंडूरी गांव में शुक्रवार को एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी, सूचना पर पहुंची पढ़ुआ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया था जिसमे पढ़ुआ पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर विवाहिता के पति धर्मेंद्र सिंह सहित ससुर गुरपाल सिंह को हिरासत में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी।

शुक्रवार शाम को विवाहिता का शव पोस्टमार्टम के बाद विवाहिता के मायके पहुंच गया, जहां परिजन शनिवार को मृत्यु के 36 घंटे बाद भी अंतिम संस्कार करने से इंकार करते रहे और विवाहिता के जेठ जसविंदर सिंह जेठानी रमनदीप कौर को गिरफ्तार करने की मांग पर अड़े रहे।

सूचना मिलते ही निघासन सीओ प्रवीन कुमार पढ़ुआ इंस्पेक्टर हरिकेश राय के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए और मौका मुआयना कर पीड़ित परिवार से मिलकर ढांढस बंधाते हुए पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन देते हुए कहा कि पुलिस पीड़ित परिवार के साथ है। यदि किसी प्रकार की कोई समस्या आती है तो पीड़ित 24 घंटे हमसे संपर्क कर सकता है। सीओ प्रवीण कुमार के आश्वासन के बाद परिजन अंतिम संस्कार को राजी हुए।

पवन सक्सेना

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें