लखीमपुर: बिना कसूर बताएं खेत पर काम कर रहे बुजुर्ग को लात घूसो से पीटा

बांकेगंज खीरी : मैलानी थाने की बांकेगंज चौकी क्षेत्र अंतर्गत लोगों को चोर उचक्कों से नहीं डर लगता बल्कि यहां की पुलिस से डर लगता है क्योंकि यहां पुलिस कब किसको कितना पीठ दे कहां नहीं जा सकता। वादी हो या प्रतिवादी एक बार पुलिस का मन जिसको पीटने को कर जाए फिर यह जरूरी नहीं कि वह सही हो या गलत। 

बांकेगंज चौकी क्षेत्र में बांकेगंज पुलिस ने एक लगभग 65 वर्षीय बुजुर्ग को इतना पीटा की उसका हाथ ही तोड़ दिया और बुजुर्ग को यह तक नहीं पता कि आखिर उसका कसूर क्या है। जिस पर बुजुर्ग ने उत्तर प्रदेश शासन योगी आदित्यनाथ दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही करने की गुहार लगाई है। बुजुर्ग ब्रह्मा दीन पुत्र जुगनू निवासी ग्राम अर्जुनपुर ग्रंट नंबर 10 बांकेगंज ने बताया कि वह अपने खेत पर काम कर रहा था तभी एकाएक बांकेगंज चौकी पुलिस के दीवान राजेंश यादव अपने अन्य सिपाही कर्मियों के साथ आकर मारना पीटना शुरू कर दिया। बुजुर्ग के द्वारा पूछे जाने पर दीवान और ज्यादा आग बबूला हो गए और इतना पीटा की बुजुर्ग का हाथ ही टूट गया।

बुजुर्ग ने बताया कि वह जिस खेत पर काम कर रहा था उस पर पिछले कई वर्षों से खेती कर रहा है पास के ही एक व्यक्ति ने खेत पर अपना हक जताते हुए विवाद किया जिस पर बुजुर्ग ने लेखपाल को मौके पर बुलाकर निस्तारण करवाया और लेखपाल ने बुजुर्ग के पक्ष में बोलते हुए कहा कि यह खेत इन्हीं बुजुर्ग का है इस पर विपक्षी ने पुलिस से साठ गांठ करके पीड़ित बुजुर्ग को पिटवा दिया।

बता दे ऐसी कोई घटना पहली बार नहीं बल्कि पिछले कई माह से बांकेगंज चौकी इंचार्ज द्वारा फरियादियों को प्रताड़ित करने और गाली-गलौज करने के मामले सामने आए हैं । एक माह पहले दो वीडियो वायरल हुए थे जिसमें वह महिला को गाली देते हुए चौकी से भगाते नजर भी आये थे। और दूसरी वीडियों में एक प्रतिष्ठित व्यापारी के पुत्र को गालियां देते नजर आ रहे थे। इसके अलावा पीड़ितों से रूपये लेन-देन के भी मामले सामने आये लेकिन, उच्चाधिकारियों की कार्रवाई शून्य उच्च अधिकारियों की नजर नहीं पड़ी।फिलहाल मामले से संबंधित क्षेत्राधिकारी गोला अजेंद्र यादव को जांच के लिए निर्देशित कर दिया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें