लखीमपुर : सूचना मिलते ही बीडीओ ने बीमार गौवंशीय पशुओं को पहुँचाया गौशाला

लखीमपुर खीरी। निघासन में वैसे तो खण्ड विकास अधिकारी के कई चर्चें आम है उनके कई सराहनीय कार्य रहे है। उनके कई कार्यो का व्याख्यान ग्रामीणों से सुना गया है। हाल ही में ग्राम पंचायतों में घूम रहे आवारा गौवंशीय पशुओं को पकड़कर गौशाला भिजवाने का कार्य बहुत ही जोरो शोर से चल रहा है। वही दूसरी तरफ ग्राम पंचायतो में नवीन गौशाला निर्माण भी बड़ी तेजी से कराया जा रहा है। क्षेत्र अंतर्गत निर्माणाधीन गौशालाओं का निरीक्षण भी किया जा रहा है इस बीच खण्ड विकास अधिकारी जेयश कुमार सिंह का एक और मानवीय चेहरा ग्रामीणों ने देखा।

वहीं रकेहटी स्थित गौशाला से लगभग 450 मीटर दूर गन्ने के खेत मे अज्ञात लोगों द्वारा रात्रि में 2 गौवंशीय पशु को बीमार हालत में छोड़ दिया गया। सुबह जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा खण्डविकास अधिकारी जयेश कुमार सिंह को मोबाइल के जरिए दी गई जिस पर खण्ड विकास अधिकारी द्वारा तत्काल प्रभाव से नजदीक में स्थित गौशाला रकेहटी के कर्मचारियों को सूचित कर पशुओ को रेस्क्यू कर गौशाला पहुँचाया गया एवं पशु चिकित्साधिकारी निघासन को समुचित इलाज के लिए निर्देशित किया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें