लखीमपुर : प्रथम चरण का चुनाव संपन्न होते ही जीत का बाजार हुआ गर्म

लखीमपुर । बिजुआ खीरी में नगर निकाय के प्रथम चरण का चुनाव संपन्न हो गया जिसके बाद जगह-जगह चर्चाओं का बाजार सजा रहा। नगर पंचायत भीरा में पहली बार नगर पंचायत सीट के लिए लोगों में मतदान को लेकर बड़ा ही उत्साह दिखाई दिया। सभी प्रत्याशियों की किस्मत मत पेटियो में बंद हो गई जो अब 13 तारीख को पता चलेगा किसके सर ताज बंधेगा ,लेकिन चुनाव की चर्चा नगर पंचायत में बंद नहीं हुई इधर-उधर चाय की दुकानों पर नुकड़ो पर व चलते फिरते लोग अभी भी चुनाव की ही बात कर रहे हैं, यहां तक लोग आपस में शर्त लगाते हैं। हार जीत पर कोई कहता है, कमल की वोट अधिक पड़ी और जीत कमल की ही होगी।

वही, तो कोई कहता है इस बार इलेक्शन पूर्व प्रधान के नाम गया तो कहीं कहीं चर्चाओं का बाजार गर्म है की पूर्व प्रधान द्वारा इलेक्शन में बेईमानी की गई है और फर्जी वोट डाले गए हैं तो कहीं पर यह भी चर्चा है की बीजेपी वाले सदैव बेईमानी करते हैं और हर जगह से बीजेपी इसीलिए निकल जाती है। कहीं ना कहीं गड़बड़ जरूर होता हैै। क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाओं से बाजार गर्म है कहीं कहीं पर देखा जाता है बहस बाजी करते करते लोग आपस में मारपीट भी करने लग जाते हैं। जबकि ऐसे लोगों का राजनीति से दूर-दूर तक कोई भी सरोकार नहीं हैै। खैर यह तो सभी चुनावी चर्चाएं हैं अपनी-अपनी सोच है देखना यह है की नगर पंचायतों में व नगर पालिकाओं में किस किस के सर ताज बनता है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें