लखीमपुर : आवास से वंचित हैं लाभार्थी पात्र, नही मिल रहा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

बिजुआ खीरी। प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरुआत होने पर गरीबों के मन में आस जगी थी कि अब उन्हें भी सर छुपाने के लिए छत नसीब हो सकेगी। परंतु संबंधित जिम्मेदारों की उदासीनता से विकासखंड बिजुआ क्षेत्र की कई ग्राम पंचायत के लोगों को पात्रता के बाद भी योजना का लाभ नहीं मिल सका है।

गांव से लेकर ब्लॉक मुख्यालय तक के चक्कर काटने को लाभार्थी विवश हैं। आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को छत उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना चलाई गई है जिसमें तीन किस्तों में लाभार्थियों को धन दिया जाना होता है। परंतु विभागीय उदासीनता के चलते अभी भी बहुत से लोग झुग्गी झोपड़ी और कच्चे मकान में रहने को दिवस हैं। पात्र लोगों को आवेदन करने और शिकायती पत्र देने के बाद भी प्रधानमंत्री आवास नहीं मिल पा रहा है।

ग्रामीणों का कहना है कि ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत कई ग्राम पंचायतों मे गरीब जरूरतमंद व्यक्ति इस योजना से वंचित हैं वहीं दूसरी ओर जिम्मेदारों द्वारा धन लोलुपता के चक्कर में अपात्रों को पात्र बनाकर आवास मुहैया कराए जा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला विकासखंड बिजुआ ब्लॉक की ग्राम पंचायत गढ़ैय्या के मजरा लालू टाण्डा में देखने को मिला जहां गांव निवासी बच्चन सिंह पुत्र त्रिभुवन सिंह छप्पर डाल कर अपने परिवार के साथ पिछले पाँच वर्षों से गुजर बसर कर रहे हैं। आवास के लिए कई बार आवेदन कर चुके हैं। जाँच के लिए अधिकारी आते हैं और दिलासा देकर चले जाते हैं।

बच्चन ने बताया कि मैं बच्चों सहित झोपड़ी में रहता हूँ जब बरसात होती है तो मेरे घर मे सर छुपाने की भी सही जगह नही है। मेरा जो भी सामान है, वो कबाड़ की तरह भरा है, क्योंकि उसके रखने के लिए कोई सुरक्षित जगह नही है। कुछ दिन पूर्व आंधी आई जिसमे मेरी सीमेन्ट की टीन जो बांस बल्ली के सहारे पड़ी थी वो भी गिरकर टूट गई।

ग्रामीणों ने बताया कि गाँव मे कुछ लोग ऐसे भी है, जिनके पास पहले से पक्के मकान बने थे, फिर भी उन्हें आवास दिया गया। कुछ लोगो के पास ट्रैक्टर ट्राली होने के बावजूद उन्हें आवास दिया गया। जब ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों से शिकायत की तो अधिकारियों द्वारा फर्जी आख्या लगाकर मामले को रफा दफा कर दिया गया। 

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें