लखीमपुर : ट्रक की टक्कर लगने से बाइक सवार की हुई मौत

लखीमपुर। खीरी कोतवाली भीरा क्षेत्र के अंतर्गत कचनारा मोड के पास पलिया जा रहे बाइक सवार इम्तियाज़ पुत्र मुस्तफा उम्र 40 वर्ष निवासी भीरा की बाइक को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। वही शुक्रवार को भीरा निवासी हर्षित यादव पुत्र यदुनाथ जो कि अपनी बाइक से गुलरिया से भीरा की तरफ आ रहे थे ,गुलरिया बाल्मीकि मंदिर के पास लखीमपुर/भीरा हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी थी जिससे बाइक सवार हर्षित यादव को गंभीर चोटें आई थी। घायल अवस्था में बिजुआ चौकी पुलिस ने एंबुलेंस से बिजुआ समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आई वहां के डॉक्टरों ने गंभीर हालत को देखते हुए हर्षित को लखीमपुर रेफर कर दिया था।

24 घंटे में भीरा थाना क्षेत्र की दूसरी घटना, बिना हेलमेट हुईं दोनों घटनाएं

लखीमपुर ले जाते समय हर्षित ने रास्ते में दम तोड़ दिया था। जिनका शनिवार को परिवारी जनों ने अश्रुपूरित नेत्रों के साथ अंतिम संस्कार किया। बताते है भीरा निवासी इम्तियाज़ शनिवार को पलिया बाइक से किसी काम से जा रहे थे जैसे ही इम्तियाज कचनारा मोड़ पर पहुंचे उधर से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर इतनी तेज थी कि इम्तियाज खन्ती में जा गिरा। राहगीरों ने घटना की सूचना भीरा पुलिस दी ।सूचना मिलते ही भीरा पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंच कर ट्रक को अपने कब्जे में लेते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। मृतक के 3 बच्चे है 1-एहतसाम उम्र लगभग 17 वर्ष, 2 -साजिद 15 वर्ष ,पुत्री सना 3 वर्ष ,को जब इस घटना की जानकारी मिली तो परिजनों में कोहराम मच गया।

वहीं दोनों घटनाओं में प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बाइक चालक हेलमेट नहीं पहने थे। जबकि बाइक चलाते समय हेलमेट का उपयोग अनिवार्य है। यह दोनों बाइक चालक हेलमेट पहने होते तो शायद इनकी जिंदगी में बस जाती लेकिन हेलमेट का उपयोग लोग केवल चालान से बचने के लिए करते हैं। जबकि पुलिस और यातायात विभाग द्वारा समय-समय पर बाइक चालकों को जागरूक किया जाता है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें