लखीमपुर : शाखा प्रबंधक ने एनपीए ग्राहकों के साथ बैठक कर चलाया जागरूकता अभियान

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

निघासन-खीरी। कस्बे में स्थित भारतीय स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक जितेंद्र यादव ने कर्मचारी के साथ एनपीए खाता धारकों के साथ बैठक की तथा उनको विभिन्न योजनाओं से मिलने वाले लाभों के बारे में बतलाया साथ ही जानकारी के अनुसार भारतीय स्टेट बैंक निघासन में बैठक संपन्न हुई जिसमें लोक अदालत एवं लोक अदालत में सेटल हुए खाता धारकों को नोटिस प्रदान की गई।

बैंक द्वारा चल रही ऋण समाधान योजना के बारे में विस्तृत रूप से ग्राहकों को जानकारी दी गई तथा बताया गया कि मृतक किसानों के ऋण में ब्याज की संपूर्ण माफी तथा मूलधन में छूट दी जाएगी जिससे खाता धारक अपना बकाया ऋण आसानी से चुका सकेंगे। एनपीए खातों में भी भारी छूट दी जा रही है जिसका किसान भाई लाभ लेकर अपना बकाया ऋण जमा कर सकते हैं।

इसी क्रम में बैंक द्वारा अन्य योजनाओं के बारे में किसान भाइयों को व जनता को समय समय पर योजनाओं से अवगत कराया जाएगा यदि किसी खाताधारकों को कोई समस्या आती है तो वह सीधा शाखा प्रबंधक से आकर मिले उसकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। 

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें