लखीमपुर : दिनदहाड़े मकान का ताला तोड़कर चोरों ने उड़ाये नगदी संग जेवरात

गोला गोकर्णनाथ/लखीमपुर खीरी। जनपद लखीमपुर खीरी के तहसील गोला गोकरण नाथ के ब्लाक कुंभी के अंतर्गत तहसील के निकट मोहल्ला गांधी नगर के फायर स्टेशन के पीछे कृपाल चंद के मकान में चोरों ने दिनदहाड़े घर का ताला तोड़कर नगदी व जेवरात पार कर दिए। बांकेगंज रोड सर्वोदय नगर स्थित इंडियन गेस्ट हाउस के मालिक कृपाल चंद की पत्नी दोपहर को लगभग 12:00 बजे अपने पति को खाना देने गई थी और और कृपाल चंद का छोटा लड़का खेत पर गया था।

कृपाल चंद की पत्नी गेस्ट हाउस से खाना देकर लगभग 1 घंटे बाद वापस आकर मकान पर देखा तो मकान का ताला टूटा हुआ था।इसी बीच अज्ञात चोरों ने मकान का ताला तोड़कर कमरे में रखी अलमारी से करीब 70 हजार रुपए और चांदी के सिक्के, एक सोने का हार, एक जोड़ी झुमकी, 3 जोड़ी चांदी की पायल 2 जोड़ी सोने की टप, एक चांदी का मंगलसूत्र,एक सोने की अंगूठी,दो अंगूठी चांदी की चोरों द्वारा चोरी कर ली गई है। थाना हैदराबाद पुलिस को सूचना दे दी गई है।मौके पर पहुंचकर पुलिस ने पीड़ित से मामले की जानकारी ली गई।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें